Rewa News: रीवा में लोकायुक्त संभाग की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। जहां कलेक्टर कार्यालय स्थित आरोपी के कार्यालय चेंबर में 12 सदस्यीय टीम ने 1 हजार कि रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इससे पहले आरोपी के द्वारा 1500 कि रिश्वत पूर्व में ही मांगी गई थी। लोकायुक्त की इस कार्यवाही से पूरे जिले हड़कंप मचा हुआ है।
सुनील पाण्डेय तहसील मनगवां शिकायतकर्ता से उसके वारिसाना भूमि के मुआवजा अवार्ड राशि 2,62,997/- का भुगतान करने के एवज में ₹1000 की रिश्वत मांगी थी, इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक द्वारा कराया गया तो वास्तविकता में आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से ₹1000 की मांग करना पाया गया| प्रकरण आरोपी के पास 25 सितंबर 2024 से लंबित था आज दिनांक 15.10.2024 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी हीरामणि तिवारी को शिकायतकर्ता से ₹1000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है।