MP weather: प्रदेश के मौसम के अनुसार मप्र में दो दिन और बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की माने तो दो दिन प्रदेश में बारिश होगी और उसके बाद दक्षिणी हिस्से के जिलों में सर्दी प्रवेश कर जाएगी। बारिश की चेतावनी है। ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है जिसके चलते इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों में बारिश होगी, वहीं छिंदवाड़ा, धार, खंडवा और बालाघाट में भी बारिश हुई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर हालांकि इन जिलों में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग की माने तो यहां सूर्यदेव दर्शन देंगे यानी सूरज निकलेगा और धूप खिलेगी। बाकी जिलों की बात करें तो इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम इसके अलावा छिंदवाड़ा, धार, खंडवा और बालाघाट में भी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, आपके बता दें 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत भी है। ऐसे में महिलाओं को चांद देखने में परेशानी हो सकती है। लेकिन दो दिन बाद मप्र में ठंड प्रवेश कर जाएगी। हालांकि लोगों को सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। ठंडी हवाएं चल रही हैं, लेकिन दो दिन बाद ठंड दस्तक देने वाली है।
ज्यादा बातचीत के लिए इस वक्त हमारे साथ हैं रंजना डाबे। रंजना और मौसम विभाग का क्या कहना है जानकारी? मौसम विभाग का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश से मानसून विदा हुआ था 15 अक्टूबर को प्रदेश के हर जिले से मानसून विदा हो गया था लेकिन जिस तरह से प्रदेश में मौसमी सिस्टम सक्रिय हुआ है उससे एक बार फिर मौसम बदलता नजर आ रहा है। कल प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई लेकिन आज और कल भी ज्यादातर जिले ऐसे हैं जहां पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है
जिसमें बड़वानी, पांढुर्ना, हरदा, बैतूल, बालाघाट और इसके आसपास के जिले आज और कल हल्की बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह मौसम दो दिन तक रहेगा और उसके बाद मानसून पूरी तरह से मध्य प्रदेश से विदा हो जाएगा और उसके बाद 20 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में हल्की ठंड दस्तक देगी लेकिन इस बार मौसम का मिजाज देखें तो इसने हर पल अपना रंग बदला है कभी बारिश तो कभी बेहद उमस लेकिन अब लोगों को हल्की ठंड का इंतजार है और इस तरह 20 अक्टूबर से हल्की ठंड शुरू हो जाएगी और नवंबर के महीने में ठंड पूरी तरह से पूरे प्रदेश में दस्तक दे देगी.
आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम – MP weather
धूप खिली रहेगी
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। यहां धूप निकली रहेगी।
हल्की बारिश और गरज-चमक
अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है। (MP weather)