Singrauli:चितरंगी पुलिस की तत्परता से टली एक बड़ी दुर्घटना…

Singrauli:चितरंगी पुलिस की तत्परता से टली एक बड़ी दुर्घटना…

चितरंगी थाना प्रभारी के द्वारा ओवरलोड लोडिंग वाहन पकड़ा गया आधा सैकड़ा महिलाएं और बच्चे थे सवार..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP भास्कर संवाददाता सिंगरौली जिले चितरंगी क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी जहां पर हाल के दिनों में क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए चितरंगी थाना पुलिस ने सख्ती से वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी सुधेश तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक ओवरलोड लोडिंग वाहन को पकड़ा, जिससे एक संभावित गंभीर हादसा टाल दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चितरंगी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान वाहन क्रमांक MP66B3169 को रोका गया। जब वाहन की जांच की गई तो पाया गया कि उसमें लगभग आधा सैकड़ा सवारिय भरी हुई थी जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं छोटे बच्चे शामिल थे, बैठे हुए थे। कुछ लोग तो वाहन के किनारे लटके हुए खतरनाक स्थिति में यात्रा कर रहे थे। यह स्थिति न केवल अवैध थी बल्कि अत्यंत असुरक्षित भी थी।
थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया और मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त वाहन की जानकारी आरटीओ विभाग को भी सूचित कर दी गई है, ताकि आगे उचित प्रशासनिक कार्रवाई की जा सके।
चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी का कहना है कि ऐसे वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी भरना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यात्रियों की जान को भी सीधा खतरा होता है। चितरंगी पुलिस द्वारा समय रहते ही की गई कार्रवाई एक संभावित बड़ी दुर्घटना को टालने में सहायक साबित हुई है।
थाना प्रभारी ने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि कोई चालक इस प्रकार से सवारियों को ओवरलोड कर असुरक्षित यात्रा कराता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वह ऐसे वाहनों में यात्रा करने से बचें और प्रशासन को सहयोग करें।

चितरंगी पुलिस की यह तत्परता और जिम्मेदारी पूर्ण कदम न केवल कानून व्यवस्था की सख्ती को दर्शाता है बल्कि आम जनजीवन की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सजगता का भी प्रमाण है।

Leave a Comment