Airtel अपने ग्राहकों के लिए लोन डाटा सिस्टम को एक्टिव किया है। यह सुविधा ग्राहकों को तब मिलती है जब एक दिन का डाटा कोटा पूर्ण हो चुका है और उन्हें इंटरनेट डाटा की आवश्यकता है
तब 1 GB डाटा एक दिन के वैलिडिटी के साथ उधार ले सकते हैं। इसके बाद रिचार्ज करा कर लिया गया लोन वापस कर सकते हैं। लेकिन दोबारा आपके डाटा लोन तभी प्राप्त होगा जब आप बकाया लोन चुका लेते है। ज्यादा जानने के लिए अंत तक बने रहें
Airtel दे रहा 1 GB डाटा लोन
Airtel कंपनी अपने ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा की सुविधा दे रही है. यह तब काम में आता है जब आप इंटरनेट पर कुछ जरूरी काम कर रहे हैं या फिर क्रिकेट मुकाबले देख रहे हैं और अचानक आपका डाटा खत्म हो जाता है तो आप बड़ी आसानी से 1GB डाटा लोन ले सकते हैं।
और अगले रिचार्ज में लिया गया लोन वापस कर के फिर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ध्यान रहे कि अगर आप लिया गया लोन वापस नहीं करते हैं तब तक आपको दोबारा उधार (लोन) नहीं मिलेगा
कैसे लें 1 GB डाटा लोन
अगर आप का क्रिकेट मुकाबले देखते-देखते अचानक डाटा खत्म हो जाता है तो अब बेफिक्र होकर फिल्म क्रिकेट देखें क्योंकि एयरटेल अब 1GB डाटा लोन की सुविधा लागू कर दिया है।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में चार अंको का एक कोड दर्ज करना होगा वह कोड है * 567* 3# इस कोटे की सहायता से आप कुछ ही सैकड़ो में एयरटेल कंपनी से 1GB data loan प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे चुकाए 1 GB data loan का कर्ज
1GB डाटा लोन की सुविधा ग्राहकों को एक बार ही मिलती है अगर वह कर्ज चुका लेते है तो एक बार फिर 1GB डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं
इसके लिए ग्राहकों को 22 रुपए वाला डाटा रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद आपके द्वारा लिया गया डाटा लोन की पूर्ति हो जाएगी और एक बार फिर आप 1 GB डाटा उसी तरह उधार ले सकते है।