Anant radhika wedding: अब लंदन में मुकेश अंबानी उड़ाएंगे पैसा, अनंत राधिका की एक और सेरेमनी

Anant radhika wedding: बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मरचेंट से शादी हुई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस शादी की चर्चाएं पूरे देश और विदेश में हो रही है। प्री वेडिंग सेरेमनीज, अंतर्राष्ट्रीय मेहमानो की मौजूदगी और खर्च के चलते काफी सुर्खियों में है.

महानगरी मुंबई में अनंत और राधिका अंबानी की शादी का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया अब लंदन में पोस्ट वेडिंग इवेंट्स की तैयारियों में परिवार जूट गया है।

अंबानी परिवार लंदन पहुंच चुका है इसके लिए 300 एकड़ में बना अंबानी का महलनुमा स्टोक पार्क कंट्री क्लब एंड होटल सितंबर तक बुक किया गया है मुकेश अंबानी 2021 में इस होटल को 592 करोड रुपए में खरीदे थे

Anant radhika wedding एलिजाबेथ को भी पसंद है स्टोक पार्क

राजघरानों के पसंदीदा एलिजाबेथ भी यहां रह चुकी है. स्टोक पार्क का निर्माण 1066 में कराया गया था और 1760 में ख्यात डिजाइनर जॉन पी ने इसे री डिजाइन किया

इसके बाद यह ब्रिटिश राजघरानों का पसंद बन गया साल 1586 में महारानी एलिजाबेथ प्रथम यहां रह करती थी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नडाल -जोकोविच जैसे बड़े स्टार भी यहां खेल चुके हैं. लेजर और भारत के लिए कंट्री क्लब में बदल गया।

दुनिया के प्रसिद्ध गोल कोर्स डिजाइनर हेरी कोल्ड यहां 27- हॉल बाला गोल्फ कोर्स बनाया। विंबलडन इससे पहले प्रारंभ होने वाले बूट्स टेनिस चैलेंज ( Tennis Exhibition) की मेजबानी स्टॉक पार्क किया करता है

नडाल से जोकोविच तक यहां खेल चुके हैं। जेम्स बॉन्ड सीरीज फिल्म गोल्ड फिगर और टुमारो नेवर डीज की शूटिंग हुई थी रिनोवेशन के बाद इसकी भव्यता और बढ़ गई है। फिलहाल 2 महीने के लिए 850 गोल्फ क्लब मेंबर्स की एंट्री बंद की गई है जिसके चलते विवाद हुआ था
द सन के रिपोर्ट के मुताबिक 2 महीने तक पार्टी हस्तियों का सिलसिला चलेगा पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर बोरिस जॉनसन और प्रिंस हैरी सहित कई इंटरनेशनल और इंडियन हस्तियां पहुंचेंगे विराट कोहली और सैफ अली खान भी परिवार के साथ यहां सम्मिलित होंगे

3 रेस्त्रां, 4 हजार वर्गफुट का जिम

स्टोक पार्क इस होटल में 49 आलीशान कमरे तीन बेहतरीन रेस्टोरेंट 4000 वर्ग फुट का जिम 13 टेनिस कोर्ट एक फिटनेस सेंटर आउटडोर स्विमिंग पूल और 27 हॉल चैंपियनशिप गोल्फ कोर्स निर्मित है

अनंत राधिका की शादी

राधिका और अनंत ने 12 जुलाई को मुंबई जिओ वर्ल्ड सेंटर में शादी की है (Anant radhika wedding) . दोनों बीते काफी समय से संबंध में थे शादी से पहले 2024 मार्च जामनगर में कपल की पहली प्री वेडिंग सेरेमनी आयोजित हुई थी. जिसके बाद में में कपल ने इटली के कुंज में सेकंड प्री वेडिंग सेरेमनी आयोजित की

इस कपल के शादी के कार्यक्रम 3 जुलाई से शुरू हुए थे सबसे पहले मामेरू रस्म. 6 जुलाई को संगीत आयोजित हुई इस संगीत सेरेमनी में जस्टिन बीबर ने प्रदर्शन किया जिसके बाद 8 जुलाई को हल्दी और 10 जुलाई को मेहंदी सेरेमनी हुई थी.


इसके बाद 12 जुलाई को अनंत अंबानी (Anant radhika wedding) घर एंटीलिया से बारात लेकर जिओ वर्ल्ड सेंटर पहुंचे विवाह के अगले दिन 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह आयोजित हुआ जिसमें पीएम मोदी सहित कई आध्यात्मिक गुरु दोनों जोड़ी को आशीर्वाद देने पहुंचे

14 जुलाई को जिओ वर्ल्ड सेंटर में राधिका अनंत के रिसेप्शन आयोजित हुई जिसमें देश-विदेश के कई नामचीन हस्तियां सम्मिलित रही 15 जुलाई को अंबानी परिवार ने जियो और रिलायंस के कर्मचारियों के लिए भी रिसेप्शन आयोजित कराए थे

Leave a Comment