Bajaj Avenger 400: भारत में बजाज ऑटो एक बार फिर से बजाज एवेंजर का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है जो कि दमदार इंजन के साथ बेहतरीन परफोर्मेंस और Royal enfield Meteor से भी होगी सस्ती, तो अब आप भी तैयार हो जाएं एक भारत की पहली सस्ती cruiser बाइक के लिए।
Bajaj Avenger 400 Expected Design
बजाज अवेंजर 400 क्लासिक क्रूज़र के साथ कम हाइट वाली सीट, चौड़े हैंडलबार और मॉडर्न LED अपडेट्स के साथ आ सकती है, ऑल डिजिटल/ सेमी डिजिटल TFT की संभावना हो सकती है, एलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर्स के साथ ही फ्रंट रियर ब्रेक डिस्क भी हो सकती हैं।
Bajaj Avenger 400 Engine
बजाज अवेंजर 373cc के साथ liquid cooled और single cylinder engine हैं जो कि dominar 400 से प्रेरित है जिससे कि 35 PS पावर और 35 NM टॉर्क देने की संभावना होती हैं और इसमें 6 स्पीड geabox के साथ आएगी।
Bajaj Avenger 400 Expected Price
Bajaj Auto की बजाज Avenger 400 भारतीय बाजार में सबसे सस्ती cruiser बाइक होने वाली है जिसकी Expected शोरूम कीमत 2 लाख 20 हजार हो सकती है जो कि Royal Enfield Meteor 350, Honda CB350 और TVS Ronin के price से भी कम हो सकती हैं।