MP News: एमपी में पुलिस बेबस और लाचार नजर आ रही है. पुलिस की बेबसी की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. अब एक बार फिर ग्वालियर में हुई एक घटना में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. नेता पुत्रों और पार्षदों की गुंडागर्दी का शिकार हो चुका है. अब एमपी पुलिस अपराधियों के सामने भी बेबस नजर आ रही है. ग्वालियर में हुई इस घटना के बाद तो कुछ ऐसा ही लग रहा है. दरअसल ग्वालियर से एक सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में नजर आ रहा है कि कैसे एक कार चालक एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को न सिर्फ टक्कर मारता है बल्कि उसे कई फीट तक घसीटता भी है.
तस्वीरों में नजर आ रहा है कि कैसे लाल रंग की कार का यह चालक कार चला रहा है जबकि टक्कर लगने के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी कार की बोनट पर अपनी जान बचाता नजर आ रहा है. पुलिस के अनुसार ट्रैफिक जवान विजेंद्र सिंह माधवनगर फाटक पर चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान उन्हें एक कार चालक द्वारा टक्कर मारकर भागने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने वाहन नहीं रोका और उन्हें टक्कर मारते हुए करीब 200 फीट तक बोनट पर घसीटता ले गया, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक बृजेन्द्र सिंह ने झांसी रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह माधवनगर फाटक पर चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि कोई वाहन कहीं से टक्कर मारकर आ रहा है तो उन्होंने उस वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी और बोनट पर बैठाकर करीब 200 फीट लंबी दूरी तक घसीटते हुए ले गया।
उनकी रिपोर्ट पर झांसी रोड थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वह अज्ञात वाहन था लाल रंग की बिना नंबर प्लेट की कार थी उसकी सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तलाश की जा रही है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है एफआईआर दर्ज कर ली गई है वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी कार चालक की कार पर नंबर प्लेट भी नहीं थी पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही
इससे पहले राघौगढ़ में दिग्विजय सिंह के भतीजे का पुलिस के साथ गुंडागर्दी करने का वीडियो वायरल हुआ था, वहीं महियार में भी जुलूस के दौरान भाजपा पार्षदों द्वारा पुलिस कर्मियों की सरेआम पिटाई की खबर सामने आई थी। अब एक बार फिर ग्वालियर से आई इन तस्वीरों ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।