CM मोहन यादव से छूट सकता है यह विभाग, कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद कांग्रेस की नसीहत – MP News

MP news: कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा एमपी में नशा को लेकर एक बयान दिया है। जो चर्चा में बीजेपी विधायकों के अलावा अब उन्हीं के पार्टी के दिग्गज नेता ने भी जुर्म पर कंट्रोल करने के निर्देश दिया है। सीएम मोहन ने भी विजयवर्गीय को भरोसा दिलाया है कि वे नशे के कारोबार में शामिल लोगों को नहीं बख्शेंगे। आपको बता दें कि हाल ही में भोपाल में 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स मिली थी, जबकि झाबुआ से 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी। लगातार पकड़ी जा रही ड्रग्स की खेप के चलते एमपी पुलिस और मोहन सरकार आलोचनाओं का सामना कर रही थी। अब इस मामले में कैलाश विजय वर्गीय ने बयान देकर इसे और तूल दे दिया है।

गृह मंत्रालय कैलाश विजयवर्गीय को दिया जाए MP कांग्रेस – MP News

दरअसल कैलाश विजय वर्गी के इस बयान के बाद विपक्ष ने सीएम मोहन को घेरना शुरू कर दिया है. एमपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मुख्यमंत्री जी हम आपकी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. मंत्री कैलाश विजय वर्गी ने इंदौर में खुले मंच से ये बात कही और मोहन यादव को प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर नसीहत दी. मोहन यादव जी बेहतर होगा कि गृह मंत्री की जिम्मेदारी कैलाश विजय वर्गी को दी जाए क्योंकि उनके पास आपसे ज्यादा जानकारी है. ये सारी जानकारी रखने का दावा करने वाले कैलाश जी को एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे संपर्क करें. हो सकता है कि वो इंदौर में हुई गुंडागर्दी की तरह प्रदेश में नशे के कारोबार को भी खत्म कर दें

दूसरी समस्या जो हाल ही में पैदा हुई है, वो ये कि हमारे युवा नशे की तरफ भाग रहे हैं. आपके निर्देश पर पुलिस ने बहुत अच्छी कार्रवाई की है. हम संतुष्ट हैं लेकिन अभी संतुष्ट नहीं हैं. इसका कारण ये है कि वो चोर को पकड़ रहे हैं लेकिन चोर की मां तक ​​नहीं पहुंच रहे हैं. आपने सुना कि मोहन सरकार के मंत्री भी एमपी में लगातार पकड़े जा रहे नशे से संतुष्ट नहीं हैं. मंच से मंत्री कैलाश विजय वर्गी ने डर को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने एमपी में मिलने वाले नशे को राजस्थान के प्रतापगढ़ से जोड़ा है. मैं खुले मंच से कह रहा हूं कि ये सारे नशे आदि प्रतापगढ़ से आते हैं. मुख्यमंत्री जी, इसमें भोपाल के अधिकारियों को दखल देना पड़ेगा क्योंकि यहां की पुलिस ने राजस्थान की पुलिस से संपर्क करके मैंने यहां तक ​​पता लगा लिया है कि वहां कौन-कौन लोग हैं. अगर उन सभी को जेल में नहीं डाला गया तो कुछ लोग हमारे मध्य प्रदेश की संस्कृति को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं और इसीलिए दो समस्याएं हैं और चूंकि आप मुख्यमंत्री हैं, आप प्रभारी मंत्री भी हैं और इसलिए आपके सख्त निर्देशों की आवश्यकता है। हम जानते हैं कि आप नशे के बहुत खिलाफ हैं
जब भी आपने कोई संकल्प लिया है। आपने उस संकल्प को पूरा करने के बाद ही आराम किया है

ये इंदौर अहिल्या माता की नगरी है. यहां की संस्कृति और महिलाओं का सम्मान है. आज भी कानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि रात के 11-12 बजे भी महिलाएं आराम से और निडर होकर निकलती हैं. ये इंदौर की पहचान है. लेकिन कई बार ये नशेड़ी शहर को बदनाम करते हैं और इसलिए इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि आप इसके लिए सख्त निर्देश देंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कैलाश विजयवर्गीय का बयान :

Leave a Comment