Crime: दो फुफेरे भाइयों के बीच खूनी खेल हुआ जिसमे पहचान विनोद रविदास उम्र 27 में हुई, विनोद को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हत्या के बाद शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने एक्शन लिया
Crime news: झारखंड में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दो फुफेरे भाइयों को एक लड़की से इश्क हो गया जिसके बाद जब एक भाई को जानकारी लगी तो दूसरे की हत्या की. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को मनीष कुमार दास उम्र 26 वर्ष की दिनदहाड़े घर में धारदार हथियार से हत्या की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा किया हत्यारा और कोई नहीं बल्कि मनीष का अपना फुफेरा भाई है। यह गोमिया के कथारा ओपी क्षेत्र की घटना बताई गई
Crime News: मनीषा की बेरहम आशिकी, कमरा नंबर 625 में अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या
इस घटना के आरोपी फरार भाई की पहचान विनोद रविदास उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है. पुलिस के द्वारा विनोद को गिरफ्तार किया गया इस हत्या के बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और जांच शुरू की क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस को विनोद पर शक हुआ जिससे पूछताछ की हालांकि शुरू में उसने पुलिस को बहकाने की कोशिश की लेकिन अंतिम में सच्चाई कबूल कर ली
एक ही लड़की से दो भाइयों को हो गया प्यार crime
कहां जा रहा है कि आरोपी एक लड़की से 5-6 साल प्रेम से प्रसंग में चल रहा था शादी भी तय की गई थी ,लेकिन इधर कुछ दिनों से युवती सही तरीके से बात नहीं कर रही थी ऐसे में अपने प्रेमिका की कॉल डिटेल्स चेक करवाया तो मनीष से नजदीकी का पता चला। सोमवार को गोमिया चलकर नकुला टकुआ लोहार बनवाया। ग्लव्स खरीदे फिर घर आ गया दोपहर में बाइक से मां के साथ मामा घर झीलोंकी पहुंच फिर नए घर में मनीष को अकेला पाकर मौत के घाट उतार दिया
हत्या के बाद झाड़ी में फेंका चाकू
आरोपी के द्वारा हत्या के बाद बाइक से झील की तरफ भाग निकला उधर बांस की झाड़ी के पास तालाब में हाथ पैर धोने के बाद ऊपर पहना हुआ कपड़ा और गमछा चाकू के साथ फेंक दिया फिर बाइक से अपने घर पहुंचा पुलिस ने टकुआ सहित तीन चाकू रक्त के धब्बे लगे कपड़े और गमछा और बाइक संख्या JH BM -9583 जब्त की.
युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी को ले कथारा चौक जाम
दिनदहाड़े हत्या की इस साजिश के विरोध में गुसाए परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार को कटहरा मुख्य चौक पर चक्का जाम किया बैनर पोस्टर लिए हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार एवं जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की। गोमिया फुसरो मुख्य मार्ग से भवन पूरी तरह बंद रहा गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही.