Crime News: 300 करोड़ रूपए का मालिक अपने बन गए दुश्मन, बहू ने ससुर और रिश्तों को डसा, मारने के लिए दी थी सुपारी

Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर से एक सनसनी खेज घटना सामने आई है. यहां एक 82 वर्षीय व्यक्ति की हिट एंड रन में मौत हुई है जांच हुई तो हत्या का खुलासा हुआ है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Crime News nagpur: नागपुर में करोड़ों की संपत्ति के लिए एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा गया। दरअसल ,बुजुर्ग की संपत्ति पर उनके बहू की काली नजर थी बहू ने संपत्ति हथियाना के लिए साजिश कर अपने ससुर की हत्या करवा दी यह सनसनीखेज घटना महाराष्ट्र के नागपुर में घटी है यहां एक 82 वर्षीय बजुर्ग व्यक्ति की हिट एंड रन में मौत हुई है. जांच हुई तो हत्या के साजिश का खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर बुजुर्ग की बहू द्वारा 300 करोड रुपए के पारिवारिक संपत्ति हासिल करने के लिए यह साजिश रची गई थी

आजाद भारत के बाद कंचन कोल तीसरी ऐसी महिला होगी जिसे फांसी की सजा मिलेंगी

इस सिलसिले में नगर नियोजन विभाग सहायक निदेशक अर्चना मनीष पुत्तेवार को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया उसकी यह गिरफ्तारी ससुर पुरुषोत्तम पित्तेवर की कार से कुचलकर हत्या किए जाने के 15 दिन बाद हुई थी। पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई की जानकारी देते हुए बताया कि अर्चना पुत्तेवार ने हत्या के लिए लोगों को काम पर रखा और करीब 1 करोड रुपए की सुपारी दी थी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसने अपने ससुर की हत्या कराने के लिए एक पुरानी कार खरीदने के लिए आरोपी को पैसे भी दिए उसने इस हत्या को दुर्घटना में बदलने की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक अर्चना ने साफ तौर पर पुरुषोत्तम की 300 करोड रुपए की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए किया था

अधिकारियों ने बताया कि 53 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने पति के ड्राइवर बागडे और दो अन्य अपराधी नीरज नीचे और सचिन धार्मिक के साथ मिलकर हत्या की साजिश की पुलिस ने इन पर हत्या और आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम एक्ट के तहत धाराओं सहित आरोप लगाए हैं इस मामले में दो कार सोने के गहने और मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं

Leave a Comment