Crime news: मध्य प्रदेश के रीवा से खबर जहां रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आपको बता दें कि पिता और पुत्र ने मिलकर अपने ही दूसरे बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है. वे शव को ठिकाने लगा रहे थे तभी कोतवाली पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार रीवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के निपनिया बस्ती में शनिवार की दोपहर 1 से 2 बजे के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब इसी मोहल्ले के साकेत परिवार ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी.
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी पिता अर्जुन साकेत और भाई संजय साकेत को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. बताया गया कि आरोपी हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगा रहे थे तभी आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
एएसपी ने बताया कि रीवा के निपनिया निवासी 25 वर्षीय सनी साकेत शनिवार को अपने ही घर में खून से लथपथ मिला. युवक के पिता अर्जुन साकेत और भाई संजय साकेत उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए खेत में ले गए। इस दौरान आस-पास के लोगों ने यह घटना होते हुए देख ली।
इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई जहां कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। फिलहाल, कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद राठौर हत्या के आरोपी दोनों पिता-पुत्र से पूछताछ कर रहे हैं।