Damoh news: रीवा के दमाद डॉक्टर ने किया करिश्मा सर्प के डसने से मरणासत्र हालत के बाद 6 की बचाई जान देश मे हो रही चर्चा

Damoh news: डॉक्टर ने किया करिश्मा 6 लोगों को मौत के मुह से निकाला बाहर उपचार कर बचाई जान भगवान कहे जाने बाले डॉक्टर की देश मे हो रही चर्चा चिकित्सा मंत्रायल ने डॉक्टर को सराहा मांगी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Damoh news: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के जिला अस्पताल में बिगत 17 जुलाई 2024 को लगभग 6 लोगों को सांप के काटने के बाद उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था जहां दमोह में उपचार के दौरान ही डॉक्टरों ने मरनासत्र हालत में सर्प के काटे हुए सभी मरीजो का उपचार किया रीवा जिले के दामाद डॉक्टर , दमोह जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर विक्रांत सिंह चौहान ने यह करिश्मा करके दिखा दिया है उन्होंने तत्काल ही मौत की कगार पर पहुचे सभी मरीजों का उपचार शुरू किया और उन्हें तत्काल ही वेंटीलेटर में डालकर उनके मृत की कगार पर पहुचे शरीर मे उनकी सांसे लौटा दी है ।

Damoh news

Damoh news : करिश्मा करने बाले देश के पहले डॉक्टर बने

आपको बता दे कि डॉक्टर विक्रांत सिंह चौहान ऐसा कारनामा करने वाले देश के पहले डॉक्टर बताये जा रहे हैं जिन्होंने ने मृत्यु की कगार पर पहुचे 6 मरीजो का उपचार कर उन्हें जीवित करके दिखा दिया है डॉ विक्रांत सिंह चौहान की चर्चा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एम्स हॉस्पिटल के साथ-साथ अन्य जिलों के सरकारी अस्पतालों व सम्पूर्ण भारत में हो रही है ।

Damoh news: देश के हर अस्पतालों में ऐसे होनहार डॉक्टर की आवश्यकता

भारत के हर अस्पताल में ऐसे ही होनहार डॉक्टरों की आवश्यकता है जो अंतिम सांसों तक भिड़े रहते हैं और मरीजों की जान को बचाते हैं । बताया गया कि सर्प के हमले से घायल मरीजों को उपचार के लिए पथरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य अस्पताल में ले जाया गया था जहां से वहां के डाक्टरो ने हार स्वीकार करते हुए जिला अस्पताल दमोह के लिए रेफर कर दिया था मगर परिजन जब मरीज को जिला अस्पताल ले जा रहे थे उस समय मरीजो सांसे लगभग थमने की कगार पर पहुच चुकी थी मरीज मौत के कगार पर पहुच गए थे । या यू कहे कि उनकी धड़कनें थम चुकी थी शरीर में कोई भी हलचल नहीं हो रही थी

Damoh news

मगर डॉक्टर विक्रांत के द्वारा तत्काल ही मृत की कगार पर गए सभी मरीजों को वेंटिलेटर पर लगातार 3 दिन तक डाले रखा गया और लगातार उनका उपचार करते गए और धीरे धीरे मरीजो की सांसे लौटाई जिसके बाद सभी की जान बच गई और वह अब स्वस्थ बताये जा रहे हैं जहां अब वह अपने परिजनों से बातचीत भी कर रहे हैं । जिनका फोटो वीडियो भी वायरल हो रहा है आपको बता दे कि डॉक्टर विक्रांत देश के पहले ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने करिश्मा करके दिखाया है ।

Damoh news: चिकित्सा मंत्रालय भोपाल और दिल्ली ने मांगी डॉक्टर विक्रांत की जानकारी

डॉ विक्रांत सिंह चौहान के इस चमत्कारी कारनामे से देशभर में उनकी चर्चा जोरों से हो रही है आपको बता दे की चिकित्सा मंत्रालय भोपाल और दिल्ली ने उनकी इस काबिलियत को सराहा है और उनके बारे में जानकारी मांगी है। भारत के हर अस्पतालों में ऐसे डॉक्टरों की है कमी ।

Damoh news: डॉ विक्रांत का रीवा से है गहरा नाता

मध्य प्रदेश के दमोह जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर विक्रांत सिंह चौहान का रीवा जिले से गहरा नाता बताया गया है कि डॉक्टर विक्रांत की ससुराल रीवा नई गढ़ी एवं हाल मुकाम नरेंद्र नगर में स्वर्गीय गुलराज सिंह DSP के पुत्र अरुण प्रताप सिंह सेंगर की पुत्री एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह सेंगर बबली की भतीजी निधि सिंह से उनकी शादी हुई है जो जिला अस्पताल दमोह में डॉक्टर के पद पर पदस्थ है और वर्तमान में अपनी सेवाएं दमोह जिले के जिला अस्पताल में दे रहे हैं।

Damoh news: रीवा संजय गांधी अस्पताल में है ऐसे नेक डॉक्टर की जरूरत

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में ऐसे नेक डॉक्टरों की आवश्यकता है रीवा संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों का उपचार नहीं हो पता है जिसकी बजह से मरीजों की मौत होती है।

Leave a Comment