Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर चली गोलियां, कान को भेदते निकली बुलेट, बराक ओबामा ने जताया दुख

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है.पेंसिल्वेनिया के बटलर रैली के दौरान डोनाल्ड पर फायरिंग की गई है बटलर में जब वह मंच पर जनता को संबोधित कर रहे थे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी डोनाल्ड ट्रंप donald trump अपने दाहिने कान पर हाथ रखे और नीचे झुक गए सीक्रेट सर्विस के एजेंट तुरंत ट्रंप को कवर करने पहुंच गए

इन एजेंट ने ट्रंप को संभाला और उन्हें खड़े होने में सहायता की तो ट्रंप के चेहरे और कान पर खून नजर आ रहा था इस दौरान ट्रंप ने मुट्ठी बांधकर हवा में हाथ लहराया इसके बाद सीक्रेट एजेंट ट्रंप को मंच से उतार कार में बैठाकर अस्पताल ले गए

हादसे को लेकर खुद ट्रंप ने कहा कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया मुझे कान के पास गोली महसूस हुई जिसमें मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत हुआ है बहुत ज्यादा खून बह रहा था तो मुझे तब एहसास हुआ कि यह क्या हो रहा है

Donald Trump अस्पताल से डिस्चार्ज हुए पूर्व राष्ट्रपति आज रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन जाने का कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप donald trump अस्पताल से निकल चुके हैं उन्हें कान में गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया था ट्रंप अब कहां जा रहे हैं इसकी फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है

इस रैली के बाद उनका न्यू जर्सी स्थित अपनी प्रॉपर्टी बेडमिस्टर जाने का कार्यक्रम था। ट्रंप को रविवार विस्कॉन्सिन के मिलता की पहुंचना था यहां सोमवार को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की शुरुआत की जाएगी

अटेम्पटेड असैसिनेशन की तरह इन्वेस्टिगेट

इस घटना में जांच हो रही है सूत्रों के मुताबिक FBI सीक्रेट सर्विस और ATS इस मामले की पड़ताल कर रही है घटना को अटेम्प्टेड असैसिनेशन यानी जाम लेबर हमले की तरह इन्वेस्टिगेट किया जा रहा है

शूटर ने AR स्टाइल राइफल से 8 राउंड फायर किए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि ट्रंप की रैली में शूटर ने ए आर स्टाइल राइफल से 8 राउंड तक गोली चलाई वह वेन्यू के पास एक इमारत की छत पर छिपा हुआ था सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोलीबारी के समय शूटर करीब 250 मीटर दूर था

ओबामा बोले- मिशेल और मैं ट्रम्प के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि हमारी डेमोक्रेसी में राजनीति हिंसा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है

हालांकि हम अभी तक ठीक से नहीं जानते कि हुआ क्या था हमें इस बात की सतर्कता है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है मिशेल और मैं उनको शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Leave a Comment