Foundry Jobs BHEL Recruitment 2025: फाउंड्रीमैन के लिए नई सरकारी भर्ती! ITI/NCVT योग्य उम्मीदवार अब BHEL Artisan Grade-IV Foundryman पद पर आवेदन करें. आवेदन की अंतिम तिथि 12 september है। इसलिए यदि आप भी सरकारी नौकरी के तलाश में है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है, जाने सैलरी और आवेदन करनें की प्रक्रिया।
BHEL Foundryman Recruitment 2025 Salary Details
BHEL Artisan Grade-IV फाउंड्रीमैन पद पर उम्मीदवारों को मिलेगी 29000 से 65000 हजार तक सैलरी, हालांकि यह बेसिक सैलरी जिसमें आपको DA, HRA और अन्य भत्ते की सुविधाएं जुड़ कर मिलेगी।
BHEL Artisan Recruitment 2025 – फाउंड्रीमैन के 4 पदों पर भर्ती
BHEL में foundry jobs के लिए यह है सुनहरा मौका क्योंकि फाउंड्रीमैन के लिए कंपटीशन बहुत कम होता हैं इस लिए तैयार हो जाएं क्योंकि BHEL ने सिर्फ 4 पदों पर भर्ती निकाली हैं।
फाउंड्रीमैन सरकारी नौकरी BHEL 2025 – आवेदन प्रक्रिया”
Foundry Man के लिए BHEL में कुल 4 पद निकाले गए है जिसमें आपको 12 सितंबर तक आवेदन करना होगा और चयन में कंप्यूटर based एग्जाम, स्किल टेस्ट तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं। आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल साइट https://careers.bhel.in/index.jsp पर जाना होगा और रजिस्टर करके सभी जरूरी जानकारी भर कर submit कर देना है।