Govinda: रिवॉल्वर कांड के बाद है गोविन्दा की कैसी है तबियत,अस्पताल में पुलिस ने की पूछताछ एक्टर ने कही यह बात

Govinda: आज बुधवार 2 अक्टूबर को बॉलीवुड अभिनेता गोविंद (60) से मुंबई पुलिस ने अस्पताल में हुई गोलीबारी के बारे में पूछताछ की गोविंदा 1 अक्टूबर को पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे।

Govinda आज बुधवार 2 अक्टूबर को बॉलीवुड अभिनेता गोविंद (60) से मुंबई पुलिस ने अस्पताल में हुई गोलीकांड के बारे में पूछताछ की गोविंदा 1 अक्टूबर को पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे, उन्होंने कहा कि वह जब गन की सफाई कर के अलमारी में रख रहे थे तभी अचानक मिस फायर हुआ और गोली लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार गोविंदा का पैर सर्जरी करके हटा दिया गया। उन्हें मुंबई के कृति केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जुहू पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर गोविंद ने दोहराया कि गोली मिसफायर हुई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एक्टर गोविंदा ने पुलिस को बताया कि रिवॉल्वर 20 साल पुरानी थी घटना मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे की है, पुलिस गोविंदा के बयान से संतुष्ट नहीं है और जल्द ही उनसे दोबारा पूछताछ करेगी। पुलिस ने गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का भी बयान दर्ज किया।

एक्टर ने जारी किया था ऑडियो मैसेज

आप सभी की प्रार्थनाओं से मैं ठीक हूं। गोली गलती से चल गई थी, जिसे सर्जरी के बाद हटा दिया गया। मैं डॉक्टरों और आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।

गोविंदा से मिलीं कश्मीरा

मुश्किल वक्त में गोविंदा के परिवारवाले उन्हें अस्पताल में मिलने पहुंचे थे, कश्मीरा शाह अपने ससुर गोविंदा से मिलीं हालांकि कृष्णा अभिषेक विदेश में होने की वजह से हॉस्पिटल नहीं जा पाए थे। गोविंदा को गोली लगने की खबर सुनकर सभी फैंस परेशान हो गए थे,सबने एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ की है।

Leave a Comment