Hariyana News Update: 22 जून 2024/ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा कहा गया केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों महिलाओं ,गरीबों और युवाओं तथा सभी वर्ग को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शुक्रवार को बिट्स इंटरनेशनल स्कूल में ई -क्षतिपूर्ति व दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभान्वित परिवारों और किसानों को संबोधित किया
मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के 49,325 किसानों के खाते में ई – क्षतिपूर्ति के 134 करोड रुपए और दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के 3,527 लाभार्थी परिवारों के लिए 131.14 करोड़ की राशि ऑनलाइन डाली।
प्रदेश के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल, सांसद चो. धर्मवीर सिंह, राज्यमंत्री विशंभर, वाल्मिकी, विधायक घनश्याम दास सर्राफ, तोशाम के विधायक किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, एसीएस अनुराग रस्तोगी, राज्यस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्रीनावासन नारायण, मंडलायुक्त संजीव वर्मा सम्म्लित रहे।
Hariyana News Farmer: सीएम के साथ किरण चौधरी रही मौजूद
भाजपा में हाल ही में शामिल होने वाली किरण चौधरी ने पहली बार सीएम के साथ मंच को साझा किया किरण चौधरी जब मंच पर पहुंची तो धर्मवीर सिंह सीएम के बराबर बैठे थे उन्होंने किरण के लिए अपनी कुर्सी छोड़ी और जगह उन्हें सीएम के बराबर बैठा दिया
अल्पमत में सरकार नहीं – नायब सैनी
सीएम नायब सैनी ने शुक्रवार को कहा कि अल्पमत में हरियाणा सरकार नहीं कांग्रेस है। कांग्रेस को हरियाणा में सरकार के लिए अल्पमत होने का दवा भ्रामक है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान किसान या अन्य गरीब को हुए नुकसान के समय सरकार उनके हमेशा साथ खड़ी है सरकार पूर्ण बहुमत में है और सभी के हितों में कार्य करने लगी है उन्होंने कहा किरण चौधरी के लिए भाजपा में शामिल होने से पार्टी और भी मजबूत हुई है