Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में करीब 5 जगह पर बादल फटे हैं, इससे 50 से अधिक लोग लापता हैं। अब तक 4 शव बरामद हुए हैं,बादल फटने से भारी तबाही मची है,कई मकान ढह गए हैं,राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने विकराल रूप धारण किया है राज्य के 5 जगह पर बादल फटे हैं,निरमंड में दो जगह, कुल्लू के मलाणा, मंडी जिले के थलटूखोड़ व चंबा जिले में बादल फटे हैं। बादल फटने से भारी तबाही मची है। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बादल फटने से 50 से अधिक लोग अभी लापता हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 4 शव बरामद हुए हैं, जिनमे 2 थलटूखोड़ व दो बागीपुल क्षेत्र से बरामद हुए हैं। बादल फटने से करीब चार पुल व 15 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंडी जिले में 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं। बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं।
मंडी के थलटूखोड़ में आधी रात Himachal Cloudburst से यहां मकान रहने की सूचना भी मिली सड़क संपर्क भी ठप्प हो गया है, पंचायत प्रधान कलीराम ने जानकारी देते हुए बताया है कि तेरंग और राजबन गांव में बादल फटने की घटना हुई है, घटना में कई लोग लापता है तीन घर बहने की सूचना भी मिली है।
DC अपूर्व देवगन और रेस्क्यू टीमें पैदल ही प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना की गईं, मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। रोड और रास्ते टूटने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है।

Himachal Cloudburst 14 टीम हैं रेडी
NDRF डीआईजी मोहसिन ने हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना पर बताया है एनडीआरएफ की करीब 14 टीम में हिमाचल में तैनात है। कुल्लू, मंडी, शिमला में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, आज सुबह ही हमारी दो टीमें मंडी के लिए तैनात की गई है।
Himachal Cloudburst CM ने ली अधिकारीयों की बैठक
हिमाचल के समेज खड्ड में बादल फटने की घटना से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू राजस्व मंत्री के साथ शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना हुए। मौके पर पहुंच पर प्रभावितों से मिलेंगे और बचाव के कार्यों का निरीक्षण करेंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक की सूचना के अनुसार 50 लोग लापता हैं।
अधिकारियों के साथ बैठक में राजस्व मंत्री से संपर्क में हैं। हिमाचल के लोगों से अनुरोध कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं। एयरफोर्स को भी तैयार रहने को कहा है। कहा कि सभी अधिकारी जायजा ले रहे हैं। राजस्व मंत्री के साथ मौके के लिए रवाना हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है। उन्होंने एनडीआरएफ की 2 टीमें भेजने को कहा है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी बात हुई है, प्रदेश की स्थिति नियंत्रण में है।
Himachal Cloudburst PM मोदी करेंगे करेगे हर संभव सहायता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश और बादल फटने के बाद स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं सूत्रों के अनुसार उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने को कहा है। इस सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Himachal Cloudburst कुल्लू शिमला में भी तबाही
कुल्लू शिमला सीमा पर भी बादल फटने से तबाही मची है कई मकान स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई लोगों के लापता होने की खबर भी आई है राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है, मौके के लिए एसडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार निरमंड ब्लॉक के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक गुरुवार सुबह तड़के बादल फटा है। इससे भारी नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि यहां 36 लोग लापता थे, अभी तक दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं, एक शव बरामद हुआ है, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा राहत कार्य तुरंत आरंभ कर दिया है, लापता में शिमला जिले के लोगों की संख्या अधिक है।

Himachal Cloudburst चंबा के राजनगर में दब गए 8 वाहन
प्रदेश में मूसलाधार बारिश से भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत दो दर्जन मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गया। वहीं, राजनगर में भारी बारिश के बाद नाले में आई बाढ़ से 8 वाहन मलबे दब गए,साथ ही कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश से ऐतिहासिक भलेई माता मंदिर को जाने वाले रास्ते में भूस्खलन हुआ है।
Himachal Cloudburst CM सुक्खू ले रहे हैं हर ख़बर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सिखों ने कहा है कि शिमला की रामपुर तहसील मंडी जिले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का दुखद समाचार मिला है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ पुलिस, होम गार्ड और दमकल की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं, मैं अधिकारियों से संपर्क में हूं और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी कर रहा हूं। राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।