Rewa news:भाजपा जिला उपाध्यक्ष को थाना प्रभारी ने थाने में घसीटा , मचा बबाल फिर क्या……

Rewa news: एक बार फिर मऊगंज पुलिस विवादों में घिर गई है। दरअसल मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल पर बीती शाम थाने के अंदर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा के साथ गाली-गलौज करने और कोट खींचकर घसीटने का आरोप लगा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मामले की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हरिहर शुक्ला संघ के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ मऊगंज थाने पहुंच गए, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। घंटो थाने में हंगामे की स्थिति निर्मित रही।

थाना प्रभारी को निलंबित करने और विपिन मिश्रा के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे अधिवक्ता संघ। मऊगंज एसपी रसना ठाकुर और एसडीओपी ने 24 घंटे के भीतर जांच और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित अधिवक्ता और भाजपा कार्यकर्ता प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े थे।

दरअसल भाजपा कार्यकर्ताओं और दरबार ढाबा के संचालक से एक्सीडेंट मामले में एक बस को रोकने को कहा गया था वही मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला उपाअध्यक्ष थाने पहुंचे थे जहां थाना प्रभारी ने खुलेआम गुंडागर्दी का आरोप। ऐसे में समझा जा सकता है कि मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल आमजन और थाने में फरियादियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।

अधिवक्ता संघ व bjp नेता ने बताया कि थाने आने की हमारे जिला उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा एडवोकेट भी हैं उनके पास मामला आया था कि थाना प्रभारी ने उनके साथ बदसलूकी की है इसी संबंध में जानकारी लेने थाने आया था एसपी मैडम भी थाने आई थीं पूरे मामले की जांच करने के लिए एसपी मैडम ने कहा है कि हम जांच करेंगे और जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो करेंगे मामला एडवोकेट से जुड़ा हुआ है इस घटना के बाद sp को आवेदन दिया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर जांच की जाएगी अगर टीआई इसमें दोषी पाए जाते हैं तो निश्चित तौर पर 24 घंटे के अंदर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Comment