IND vs PAK: इस टीम के खिलाड़ी ने बढ़ा दी टेंशन, किंग कोहली के आगे रऊफ में खौफ

IND vs PAK T20 World Cup 2024: t20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच से पहले सबसे बड़ा विषय न्यूयॉर्क पिच को लेकर दोनों टीमों में बना है। न्यूयार्क से ऐसी खबरें आ रही है कि जिस 22 गज पिच पर भारत और पाकिस्तान जीत का दम भरेगी उस पिच से सभी नाखुश है. भारतीय टीम ने पिच को लेकर शिकायत भी दर्ज करा चुकी है.

इस हाई वोल्टेज क्रिकेट मुकाबले पर दुनिया भर की नजर बनी रहेगी। खासकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, इन दिग्गजों के सामने पाकिस्तानी तेज 4 अहम बॉलर इन खिलाड़ियों को मुश्किल में डाल सकते है। विराट कोहली और हारिस रऊफ पर भी लोगों की नजरे बनी रहेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

USA vs PAK अमेरिका टीम से खेल रहे इन पांच भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को रौदा, इंडिया के 11 बब्बर शेरों से सामना अब

IND VS PAK T20 WORLDCUP 2024 न्यूयॉर्क पिच की कंडीशन

भारत और आयरलैंड का मुकाबला जिस पिच पर हुआ है उसमें असमान गति और उछाल पाई गई. कई खिलाड़ियों के शरीर पर गेंद लगी रोहित शर्मा को तो रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था, वही ऋषभ पंत के कोहनी में भी गेंद लगी इरिस खिलाड़ियों ने भी शरीर पर गेंद खेली है. सब कुछ जोड़कर यह पिच खिलाड़ियों में असुरक्षा का भाव उत्पन्न कर रही है। यही कारण है कि इस पिच पर भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होगा

IND VS PAK विराट कोहली और हारिस रऊफ पर निगाहें

पिछले T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने हारिस रऊफ की गेंद पर अद्भुत अविश्वसनीय शॉर्ट खेला था। इस शॉर्ट ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी दरअसल ,हारिस रऊफ की तेज गेंद पर विराट कोहली ने बैक फुट पर जाकर सामने की तरफ हिटकर एक लंबा छक्का लगाया था। इस शॉर्ट के बाद गेंदबाज समेत विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी हैरान हो गए थे वहीं, आईसीसी ने भी इस पल को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि विराट कोहली के आगे हारिस रऊफ में खौफ जरूर होगा। विडियो देखने के लिए क्लिक करें

T20 WorldCup 2024 में पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, टीम का तगड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

IND VS PAK इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी पाकिस्तान की टेंशन

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वासिम भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले अहम मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे, ऐसी खबरें आ रही है कि वह चोटिल चल रहे हैं जिसके कारण टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। जिसके वजह से पाकिस्तान टीम को टेंशन हो रही है। USA से मिली हार पर इमाद की जगह की कमी खली होगी। फिलहाल पाकिस्तान विकल्प ढूंढ रहा है

IND VS PAK Live broadcast भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब और कैसे देखें

9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा अगर आप टीवी चैनल पर देखना चाहते है तो Star Sports 1 (HD+SD), Star Sports 2 (HD+SD), Star Sports Select 2 (HD+SD), Star Sports 1 Hindi (HD+SD), Star Sports 3, Star Sports First, Star Sports पर देख सकते है.

Leave a Comment