IND vs SL 2nd T20 : भारत की श्रीलंका पर दूसरी जीत, 81 रन बनाते ही कैसे जीती टीम इंडिया

IND vs SL 2nd T20 : भारत बनाम श्रीलंका के बीच आज दूसरा T20 मुकाबला खेला गया टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 161 रन बनाने दिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया तीन ही गेंद खेल पाई की बारिश ने खलल डाल दी और यह मुकाबला DL की तरफ बढ़ गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

15 ओवरों तक श्रीलंका का स्कोर 130 था और उनके हाथ में 8 विकेट थे लेकिन उसके बाद आखिरी के पांच ओवरों में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने फिर से अच्छी वापसी की और उन्हें 161 रनों पर ही रोक दिया| इस दौरान रवी बिश्नोई ने 3 जबकि अर्शदीप,

अक्षर और हार्दिक ने 2-2 विकेट अपने नाम किया और टीम इंडिया को शानदार कम बैक कराया| इसके बाद रन चेज़ के लिए जैसे ही भारतीय टीम नीचे आई और तीन ही गेंद हुई थी कि बारिश ने फिर से आकर मुकाबले में बाधा डाली

India tour of shrilanka: अब क्रिकेट में आएगा मजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली की एंट्री से घबराएंगे विरोधी

बारिश ने डाली खलल IND vs SL 2nd T20

बारिश की वजह से काफी देर तक भारतीय टीम को इंतज़ार करना पड़ा और जब मुकाबला शुरू हुआ तो भारत के सामने 8 ओवरों में 78 रनों का लक्ष्य रखा गया

इसे हासिल करने के क्रम में मेन इन ब्लू ने संजू सैमसन के रूप में अपना पहला विकेट काफी जल्दी गंवा दिया लेकिन दूसरे छोर से जयसवाल (30) और फिर उनका साथ देते हुए कप्तान स्काई ने 12 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली और टीम को जीत की रेखा के पास लाये

फिर अंत में हार्दिक ने महज़ 9 गेंदों पर महज़ 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को 9 गेंद पहले लक्ष्य के पार पहुंचा दिया

इस रन चेज़ के दौरान हमें टीम इंडिया खासकर कप्तान स्काई की तरफ से आक्रामक सोच वाली क्रिकेट देखने को मिली जो टीम इंडिया की लगातार जीत की कुंजी बनती जा रही है. (IND vs SL 2nd T20)

रवि बिश्नोई बने डिनर ऑफ द पुरस्कार

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि बिश्नोई को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि पिच कल के मुताबिक आज कुछ अलग थी

आगे रवि ने कहा कि आज पहली पारी में पिच स्पिनर्स को मदद कर रही थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में लाइन और लेंथ का काफी ध्यान रखता हूँ और बेहतर करने की कोशिश करता हूँ

जीत के बाद क्या बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव

मैच जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हमने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ये बात की थी कि हम किस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं| आगे सूर्यकुमार ने कहा कि बारिश ने आकर हमारी काफी मदद कर दी और हमारे बल्लेबाजों ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की है वो काबिले तारीफ है. (IND vs SL 2nd T20)

Leave a Comment