IND VS USA: सौरभ नेत्रवालकर ने रोहित शर्मा के खिलाफ बिछाई गजब की रणनीति, ये दिग्गज नहीं खोल पाया खाता

IND VS USA T20 worldCup 12 June 2024: भारत बनाम अमेरिका का मुकाबला नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 12 जून को हुआ। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने अमेरिका को पहले बल्लेबाजी करने का नेवता दिया. अमेरिका ने 20 ओवर में आठ विकेट गवाते हुए 111 रन का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया है.

बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम की जिम्मेदारी संभाली लेकिन विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए रोहित शर्मा 6 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IND VS USA भारत बनाम मिनि इंडिया, अमेरिका इस क्षेत्र में है मजबूत, पाकिस्तान कर चुका है बड़ी गलती

दरअसल ,अमेरिका और भारत के बीच T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला 12 जून को खेला गया इस मुकाबले में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया शुरू से ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम बड़े आराम से यह मुकाबला जीत लेगी लेकिन अमेरिका के मुख्य गेंदबाज सौरव नेत्रावलकर ने विराट कोहली को शून्य पर आउट किया

और कप्तान रोहित शर्मा को तीन रन पर इसके बाद टीम इंडिया संघर्ष करने लगी। सौरभ ने रोहित शर्मा के खिलाफ पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी वाली रणनीति बिछाई जिस पर वह सफल रहे, शॉर्ट डिस्मिसल के वजह से रोहित शर्मा एक बार फिर गलत साथ खेल बैठे और अपना विकेट गवा दिए

IND VS USA नेत्रवालकर ने रोहित के खिलाफ बिछाई रणनीति

भारत और अमेरिका क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने 12 जून को हुई, इससे पहले कभी भी अमेरिका और भारत का आमना सामना नहीं हुआ था। अमेरिका के मुख्य तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर ने पाकिस्तान के कई मुख्य बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था इसी तरह भारतीय टीम में ने भी कहर देखने को मिला।

नेत्रावलकर ने रोहित शर्मा के खिलाफ एक ऐसी गेंद फेंकी जिसपर रोहित शर्मा का शॉट डिस्मिशल हुआ, ऐसे ही गेंद पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी ने की थी जिस पर रोहित शर्मा ने लेग साइड अपना विकेट गवाया था ,

नेत्रवालकर द्वारा विकेट लाइन पर डाली गई गेंद लेग साइड पर उसे मोड़ना चाहते थे लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे मिस टाइम हुआ और हवा में उठ गई मिड ऑफ़ की तरफ जहाँ फील्डर ने पीछे भागते हुए कैच को पूरा किया

Leave a Comment