India Fights HIV and STI : एमपी के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने HIV एड्स को लेकर कह दी बड़ी बात वीडियो आया सामने

दिनांक 12 अगस्त 2024 अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शुभारंभ सघन जागरूकता अभियान ” India Fights HIV and STI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने तथा जनजन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश की सरकार सतत प्रयास रत है तथा राज्य में बहुत से नवाचार किये जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत आज प्रत्येक गरीब व्यक्ति बीमार होने पर अच्छे से अच्छा इलाज कराने में सक्षम है। सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं को लागू करने में भी प्रदेश अग्रणी है। यद्यपि मध्यप्रदेश एचआईवी/एड्स संक्रमण की दृष्टि से अन्य राज्यों की तुलना में कम प्रभावित राज्यों की श्रेणी में है।

फिर भी हमें सतत प्रयास करते रहना है ताकि 2030 तक इस महामारी को खत्म किया जा सके। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को प्रदेश में प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। राज्य में एचआईवी जांच और उपचार की सुविधा निःशुल्क
उपलब्ध है। इन सेवाओ का विस्तार करने हेतु भी सतत प्रयास किये जा रहे हैं।

https://www.facebook.com/share/p/9Ug7zKbVH7dbZrE3/?mibextid=qi2Omg

India Fights HIV and STI: एड्स जागरूकता अभियान का शुभारंभ


आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एचआईवी और एसटीआई की जागरूकता हेतु प्रदेश व्यापी सघन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य यही है कि लोग विशेषकर प्रदेश का युवा वर्ग एचआईवी-एड्स के बारे में जागरूक हों तथा स्वयं को और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखने में सक्षम हो। युवाओं के ही माध्यम से समाज को जागरूक किया जा सकता है इसलिए आप सभी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। सभी लोगों को यह समझना होगा कि एचआईवी संक्रमण की रोकथाम के लिए हम यब लोगों को सिर्फ 3 काम करने है:-

India Fights HIV and STI
  1. एचआईवी-एड्स के बारे में सही जानकारी का प्राप्त करें
  2. यदि किसी प्रकार का जोखिम व्यवहार है तो जल्दी से जल्दी अपनी एचआईवी की
    जांच कराना
  3. और अगर एचआईवी पॉजिटिव हैं तो जल्दी से जल्दी अपना ए.आर.टी उपचार शुरू
    करना भी बहुत जरूरी है ।

प्रारंभ में एचआईवी-एड्स के बारे में लोग बात नहीं करते थे लेकिन अब समय बदल गया है। युवाओं और किशोरों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक होना होगा। उनका स्वास्थ्य उनके भावी जीवन और पूरे परिवार पर असर कर सकता है।

बीमारी को ठीक करने से बेहतर है बीमारी से बचाव करना Prevention is better than cure” और किसी भी बीमारी से बचने के लिए सबसे पहला कदम है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करना। उसके बारे में जागरूक होना । हर्ष का विषय है कि आज से प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान प्रारंभ हो रहा है। आप सभी से मैं अपील करता हूं कि स्वस्थ और सुरक्षित रहें। इस अभियान में बढ़चढ़कर भागीदारी करें और अधिक से अधिक जनसमुदाय तक एचआईवी-एड्स जागरूकता के संदेश पहुंचाने के शासन के इस प्रयास को सफल बनाएं।

युवाओं को रेड रिबन क्लब के माध्यम से न केवल एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया जा रहा है बल्कि उन्हें रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया जाता है।
पुनः मैं आप सभी को मैं अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई और शुभकामना देता हूं, युवा देश की ताकत हैं इसलिए आप सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें ताकि अपने परिवार, समाज और देश को सम्हालने में अपनी भूमिका अपनी ज़िम्मेदारी निभा सकें ।

India Fights HIV and STI

Leave a Comment