India vs Bangladesh live telecast ICC mens T20 World Cup 2024: भारत बनाम बांग्लादेश आईसीसी में’एस T20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वा मुकाबला आज शनिवार 22 जून को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा
22 जून 2024/ भारत की नजरे इस मैच को जीत कर सेमीफाइनल का सफर मजबूत करने पर होगी भारत सुपर – 8 का अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान (IND VS AFG) के खिलाफ जीती है. अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को हरा देने में सफल रहती है तो वह नॉकआउट स्टेज की तरफ एक और कदम बढ़ाएगी। वही, टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बांग्लादेश को यह मुकाबला हर हाल में जितना पड़ेगा टीम को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
india vs bangladesh t20 world cup 47th Match कितने बजे से होगा शुरू
IND VS BAN T20 WORLDCUP MATCH 47 इंडियन समय अनुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा जबकि डांस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले ही मैदान में जाएंगे
India vs Bangladesh live telecast match 47th T20 World Cup टीवी पर कहां देखें?

India VS Bangladesh live telecast T20 World Cup 47th का प्रसारण टीवी एवं स्टार स्पोर्ट के विभिन्न नेटवर्क्स पर प्रसारित होगा। भारतीय क्रिकेट फैंस को इंग्लिश और हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं को भी लुफ्त उठाने का विकल्प दिया जाएगा
IND vs BAN T20 WC MATCH 47th ऑनलाइन मुकाबला कैसे देखें?
india vs bangladesh t20 world cup match का आनंद आप disney+ हॉटस्टार पर फ्री में उठा सकते हैं t20 विश्व कप मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर नहीं किया जाएगा वही आइएनडी वर्सेस बीएजी मुकाबला से जुड़ी अन्य खबरें पाने के लिए एमपी भास्कर पर बने रहे
india vs bangladesh teams
इंडिया स्क्वॉड- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश स्क्वॉडः तनजीद हसन,
लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, जैकर अली, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, सौम्या सरकार
IND vs BAN T20 WORLDCUP MATCH 47 कहां खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश का मुकाबला
इंडिया बनाम बांग्लादेश T20 विश्व कप का 47वा मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा