India vs Pakistan: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली हार पर अपने बल्लेबाजों की कमी बताई, उन्होंने कहा हमारा माइंड सेट पॉवर प्ले का सही इस्तमाल और रन बनाना था। लेकिन बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान पहले 6 ओवर का फायदा नहीं उठा पाई, पूरी टीम के दौरान पाकिस्तान बल्लेबाजों ने हद से ज्यादा डॉट बॉल खेली मैच के बाद बाबर आजम ने इसे प्वाइंट आउट किया और समझा। पाकिस्तान के सामने भारत ने जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य रखा था इस स्कोर के सामने मैन इन ग्रीन निर्धारित 20 ओवर में 113 रन ही बना पाए
रात डेढ़ बजे तक जगते रह गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, रात्रि 1: 30 मिनट पर किए ट्वीट
कप्तान बाबर आजम ने मैच के बाद कहा हमने अच्छी गेंदबाजी की बल्लेबाजी में हमने लगातार अपने विकेट गवाए और अधिक डॉट बॉल्स खेली. रणनीति साधारण थी कि हम अपना सामान्य गेम खेले बस स्ट्राइक रोशन और कुछ बाउंड्रियां लेकिन इस अवधि में हमने बहुत डॉट बॉल खेली पिछले बल्लेबाजों से उम्मीद नहीं की जा सकती थी
बाबर ने कहा कि हमारा दिमाग बल्लेबाजी में पहले 6 ओवरों का उपयोग करना था। पर एक विकेट गिरने के बाद और फिर से हम पहले 6 ओवर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. पिच समान दिख रही थी गेंद अच्छे तरह से बैट पर आ रही थी यह थोड़ी धीमी जरूर थी और कुछ गेंद अतिरिक्त उछाल लेती थी हमें आखिरी दो मैच जीतने हैं बैठकर अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे पर आखिरी दो माचो का बेसब्री से इंतजार है
India vs Pakistan पाकिस्तान की राह अब मुश्किल?
पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार दूसरी बार हार चुकी है इस हार के बाद उनकी सुपर – 8 की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है भारत से पहले पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ उलट फेर का बहुत बड़ा शिकार होना पड़ा
पाकिस्तान का भाग्य उनके हाथों में नहीं रह गया है टीम को अब अगले दौर में पहुंचना है तो बचे मुकाबले जीतने के साथ भारत और अमेरिका के हार की भी दुआएं करनी होगी। साथ ही उन्हें अपने नेट रन रेट पर भी ध्यान देना पड़ेगा।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने बल्लेबाजों की कमियां बताते हुए कहा कि हम नॉर्मल गेम प्लान बनाकर ग्राउंड में उतरे थे ,लेकिन हमारे एक के बाद एक विकेट गिरते गए और डॉट बॉल ने हमारे खिलाड़ियों को विलेन साबित किया