MP Weather Today: 17 जुलाई 2024/ मानसून ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश से गुजर रही साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर क्षेत्र भी एक्टिव है. जिस वजह से पूरे मध्य प्रदेश में आंधी बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है
कई जिलों में भारी बारिश हो रही है यहां की सड़क तालाब बन गई हैं नर्मदा सहित अन्य नदियां भी उफान पर पहुंच चुकी है बुधवार को उज्जैन इंदौर सहित 18 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट जारी हुए हैं
राज्य में 21 जून से मानसून ने दस्तक दी थी तभी से रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश हो रही है बीते दो दिन से बारिश का दौरा और तेजी लिया है. IMD भोपाल के वैज्ञानिक अशोक दामले के द्वारा मीडिया को बताया गया कि सिस्टम के कारण अगले 5 दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा
MP Weather: 3 दिन तक इन 5 संभागों में बदला रहेगा मौसम, जानिए रीवा से लेकर इंदौर तक का हाल
बुधवार को नीमच मंदसौर उज्जैन देवास खरगोन रतलाम छिंदवाड़ा खंडवा कटनी में भारी बारिश के अलर्ट है जबकि आगर मालवा राजगढ़ भोपाल बड़वानी झाबुआ रायसेन इंदौर डिंडोरी ,पांढुर्णा में तेज बारिश हो सकती है। (MP Weather)
MP Weather एमपी में अब तक 10.6 इंच बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक एवरेज 10.6 इंच बारिश हुई यह सामान्य बारिश से 0.4 इंच कम है औसतन 4% कम है पूर्वी क्षेत्र में अब तक 15% बारिश कम हुई है जबकि पश्चिमी क्षेत्र में 7% अधिक बारिश हुई है
डैम-तालाब का बढ़ रहा पानी
लगातार मध्य प्रदेश में बारिश होने से प्रदेश के बड़े डैम और तालाब में भी पानी का स्तर बढ़ रहा है। भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में 1659.50 फिट पानी एकत्रित हो गया है।
सीहोर के कोलार शहडोल के बाणसागर खंडवा के ओंकारेश्वर जबलपुर बरगी नर्मदा पुरम के तवा डैम भोपाल के कलियासोत डैम में भी 1 से 2 फीट पानी का स्तर बढ़ रहा है
17 जूलाई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट
उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खरगोन, खंडवा, छिंदवाड़ा, कटनी, भोपाल, आगर-मालवा, राजगढ़, झाबुआ, बड़वानी, इंदौर, रायसेन, पांढुर्णा, डिंडोरी में भारी बारिश का अलर्ट है। (MP Weather)
हल्की बारिश, गरज-चमक
ग्वालियर-जबलपुर समेत अन्य जिलों में भी गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
मंगलवार को भोपाल समेत 14 जिलों में गिरा पानी
मंगलवार को बैतूल भोपाल प्रदेश के 14 जिलों में बारिश हुई बैतूल में करीब 1 इंच पानी बरसा नर्मदा पुरम धार गुना इंदौर नर्मदा पुरम के पचमढ़ी उज्जैन रायसेन रतलाम मंडल छिंदवाड़ा बालाघाट सिवनी की मलाजखंड में कहीं कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई है
शाजापुर के कालापीपल और उसके आसपास के ऊपरी क्षेत्र में रुक रुक कर बारिश हुई जिसमें नदी नाले उफान पर आ गए दोनों के बीच एक स्कूल बस फंसी थी कालापीपल अरनिया कला रोड पर आवागमन बंद हुआ होने से कई कामों के संपर्क में समस्या आई उज्जैन में सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी भरा रहा (MP Weather)

18 जुलाई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट
खरगोन, खंडवा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, अनूपपुर में तेज बारिश का अलर्ट है।
हल्की बारिश, गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।
19 और 20 जुलाई को इन जिलों में बारिश
तेज बारिश की संभावना
ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, खंडवा में तेज बारिश का अलर्ट है।
हल्की बारिश, गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।
नोट: मौसम विभाग से जुड़ी खबरें पाने के लिए एमपी भास्कर को सब्सक्राइब करें या फिर दिए गए व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से एमपी भास्कर के ग्रुप से जुड़े और मध्य प्रदेश की सभी लेटेस्ट न्यूज़ पाएं