जहां तुम खड़े हो ना मैं वहां 28 साल रह चुका हूं, जस्टिस रोहित आर्य को पहली बार किसी वकील ने दी टक्कर- Justice Rohit Arya

Justice Rohit Arya video: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व सेवानिवृत जस्टिस रोहित आर्या को हर कोई पहचानता है। उनके विडियो इंटरनेट पर खूब छाया रहता है। वह अपने शांत व्यवहार और न्यायिक फैसले के लिए जानें जाते है। यही कारण है कि समय समय पर वकीलों की तारीफ और क्लास लगाते रहते है। ऐसा ही जस्टिस रोहित आर्या का एक वीडियो सामने आया जहां एक वकील को बोले ‘ तुमने मुझे पढ़ना सीख लिया है, जस्टिस रोहित आर्या अब एमपी में नहीं है। उनको लेकर ऐसी खबरें आ रही थी की वह सियासत की तरफ बढ़ रहे है।

वकीलों के इस दाव पर बोले Justice Rohit Arya

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दरअसल, हाईकोर्ट में किसी केस को लेकर बहस चल रही थी। यह मामला अब फाइल ओपन करने तक पहुंच गया था। दोनों वकील आपस में फाइल को लेकर बात करने लगे जिसपर जस्टिस रोहित आर्या मुस्कुराते हुए कहते है कि इनका एक अलग दाव है। अब तुम मुझे पढ़ना सीख गए हो, जिसपर वकीलों ने हंसते हुए ‘ जी सर नो सर कहने लगे।

जहां तुम खड़े हो न मै वहा 28 साल रहा चुका हूं

वकीलों के इस दाव के साथ जस्टिस आर्या चेहरे पर प्रशंसक रूप लिए बड़ा ही बेहतरीन जबाव दिया जिसपर सभी एडवोकेट गौर से सुनने लगे। उन्होंने कहा ,’ तुम जहां खड़े हो ना वहां हम 28 साल खड़े रह चुके है। ‘ हम चेहरा देख कर बता देते हैं कि कौन हमे कितना पढ़ रहा है। अब तुम मुझे पढ़ना सीख गए हो ‘

हालाकि यह बात तो है कि जस्टिस रोहित आर्या ने वकीलों को खुद को जानने बाली बात कही लेकिन आर्या की जानकारी के आगे हर किसी का अनुभव नहीं है। फिर भी उन्होंने जिस तरह से एडवोकेट को कहा तो ऐसा लग रहा रही की वकीलों ने उन्हें टक्कर दी.

जस्टिस के बाद सियासत में रुख

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस रोहित आर्य को लेकर ऐसी चर्चाएं हो रही थी कि वह भाजपा मैं शामिल हो गए थे जो भाजपा के प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम की तस्वीर में नजर आए थे. इससे 3 महीने पहले वह सेवा निवृत हुए थे। भाजपा के मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा के द्वारा भोपाल स्थित पार्टी के कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान उन्हें पार्टी में सदस्यता दिलाई और इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला शामिल थे.

वीडियो यूट्यूब से लिया गया है…

Leave a Comment