Kamran Akmal: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मैच हारने के बाद सिख धर्म पर दिया विवादित बयान, आग की तरह भड़के भरभजन सिंह

Kamran Akmal Harjbhajan singh: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक बार फिर मैच हारने के बाद सिख धर्म को टारगेट किया है, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह बुरी तरह धड़कते हुए जबाव दिया है. फिर मांगी माफी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Kamran Akmal पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स अपने बुरे बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. अब एक बार फिर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने सिख धर्म पर एक विवादित बयान जारी किया है। दरअसल ,अकमल ने सिख धर्म का लाइव टीवी पर मजाक बनाने की कोशिश की जिसे देख पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह आग की तरह भड़क गए. अकमल के इस बयान पर हरभजन सिंह ने उनकी क्लास लगा दी दरअसल, अकमल ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर विवादित बयान दिया उन्होंने भारत पाकिस्तान मैच में अर्शदीप के 23वें ओवर फेंकने पर बात की

India vs Pakistan: पाकिस्तान की हार पर कप्तान बाबर आजम ने अपने इस खिलाड़ी को बताया विलन

Kamran Akmal टीवी पर बैठकर अकमल ने अर्शदीप और सिख धर्म के बारे में ऐसी बात कह दी जो यहां लिखना उचित नहीं है। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कामरान अकमल के वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए भज्जी ने लिखा की, ‘ लख दी लानत कामरान अकमल मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिख धर्म के इतिहास के बारे में पता होना चाहिए हम सिखो ने तुम्हारी मां बहनों को घुसपैठियों से बचाया उस वक्त 12:00 रहे थे तुम्हें शर्म आनी चाहिए थोड़ा आभार करो कामरान अकमल

x से ली गई पोस्ट

हरभजन सिंह के इस जवाब के बाद कामरान अकमल ने सिख कम्युनिटी से माफी मांगी माफी, ‘ अकमल ने अपने एक्स पर लिखा मैं अपने हालिया कमेंट पर गहरा अफसोस करता हूं ईमानदारी से हरभजन सिंह और सिख कम्युनिटी से माफी मांगना चाहता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक है मैं दुनिया भर के सिख का अत्यंत सम्मान करता हूं मेरा इरादा कभी कोई ठेस पहुंचाने वाला नहीं था मैं वाकई माफी मांगना चाहता हूं

x से ली गई पोस्ट

Kamran Akmal अर्शदीप ने 20वें में ओवर में किया कमाल

आपको बता दे 9 जून रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में 20वा ओवर अर्शदीप सिंह फेंका जिसमें 18 रनों कि पाकिस्तान को चाहत थी लेकिन अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन देखकर पाकिस्तान को करारी हार दिलवा दी भारतीय पेसर ने आखिरी ओवर में कुछ सटीक यॉर्कर डाली थी जिनका पाकिस्तान बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था उन्होंने आखिरी एक ओवर में एक विकेट लिया था

Leave a Comment