Rajasthan News : 4 जुलाई 2024/ राजस्थान के भजन लाल शर्मा सरकार को गुरुवार को एक बड़ा झटका लगा है यहां के मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर करोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. मीणा के इस्तीफा से बीजेपी में खलबली मच गई है
पार्टी के कई वरिष्ठ नेता करोड़ी लाल मीणा को पिछले कई दिनों से मनाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वह पहले ही कह चुके थे कि वह अपना इस्तीफा देंगे आज उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि मैं इस्तीफा इसलिए दिया है क्योंकि मैं पार्टी को अपने क्षेत्र में जीता नहीं सका। पार्टी आला कमान के द्वारा मुझे दिल्ली भी बुलाया गया है मैं दिल्ली जरूर जाऊंगा
Rajasthan News 10 वर्ष सक्रिय फिर भी हार गए चुनाव
Rajasthan News इस्तीफा सौंपने पर बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “पिछले 10-12 वर्षों से सक्रिय रूप से काम करने के बावजूद मैं मेरे प्रभाव वाले क्षेत्र में अपनी पार्टी को जीता नहीं सका… हाईकमान ने मुझे कल दिल्ली आने के लिए कहा है, मैं वहां जाऊंगा और उन्हें समझाने की कोशिश करूंगा
क्योंकि मैंने घोषणा की है कि अगर मैं अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला पाऊंगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और मैंने ऐसा कर दिया है। यह मेरा नैतिक कर्तव्य है कि अगर मेरी पार्टी नहीं जीतती है तो मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस्तीफा को नहीं मिल रही थी मंजूरी
डॉ. करोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं सीएम से भी मिला लेकिन उन्होंने मेरा इस्तीफा नामंजूर कर दिया… मुझे किसी पद के लिए कोई शिकायत या उम्मीद नहीं है, न तो सीएम से और न ही संगठन से है…मैंने पद के लिए ये इस्तीफा नहीं दिया बल्कि मैं पार्टी को जीता नहीं पाया इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है।”
रघुकुल रीत सदा चली आई ,प्राण जाय पर वचन ना जाए’
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 4 जून की दोपहर को पता चला कि दोसा और टोंक सीट से भाजपा के प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं इस स्थिति को देखते हुए डॉक्टर करोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा की प्राण जाए पर वचन न जाए
डॉक्टर मीणा के इस ट्वीट से बीजेपी में खलबली मच गई पार्टी के कई नेता उन्हें लगातार मनाने की कोशिश करते रहे मीडिया के सामने डॉक्टर मीणा ने चुप्पी साध ली थी अब उन्होंने अपना वचन निभाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है
किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर विपक्ष लगातार रहा हमलावर
लोकसभा चुनाव में दोसा और टोक सहित कई सीटों पर हुई हार के बाद कांग्रेस के नेता करौली लाल मीणा पर लगातार हमला कर रहे हैं। PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई बड़े नेता बार-बार करोड़ी लाल मीणा को उनके वचनों को याद दिलाते रहे वादे को निभाने को लेकर बयान देते रहे
डोटासरा ने तो यहां तक कहा था कि मीणा अपने बच्चन के पक्के हैं उन्हें इस बार भी वचन निभाना होगा वही हुआ कि डॉक्टर मीणा 20 जून को ही अपना इस्तीफा दे चुके मुख्यमंत्री को इस्तीफा सपना के बाद में दिल्ली भी गए और दिल्ली में पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की