कोलकाता रेप कांड: रीवा। पश्चिम बंगाल में एक महिला डॉक्टर के साथ पहले तो दुष्कर्म फिर उसकी हत्या कर दी गई जिसके बाद पूरे देश के डाक्टरों में आक्रोश है डॉक्टर सांकेतिक हड़ताल पर जाने के साथ जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे है, इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने घटना को लेकर डाक्टरों के आक्रोश को जायज बताते हुए उनके साथ खड़े होने की बात कही है।
कोलकाता रेप कांड: पिसाचरो को होगी फांसी की सजा
उन्होंने कहा की बहुत ही वीभत्स और दर्दनाक घटना घटी,, नर पिशाचों ने एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर मौत के घाट उतार देने का जघन्य अपराध किया है,,, पश्मिच बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुका है प्रधानमंत्री लगातार यह प्रयास कर रहे है की वहा की सरकार पर अंकुश लगाया जाए और आराधियो को फांसी होनी चाहिए बंगाल सरकार अपराधियो को संरक्षण दे रही है जिसके चलते इस तरह की घटना घट रही है । सरकार के संरक्षण में अपराधियो ने तोड़फोड़ कर साबुत को मिटाने का प्रयास किया है ।
कोलकाता रेप कांड: डाक्टरो का विरोध प्रदशर्न
डाक्टरों का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन चल रहा है स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है अपराधी को फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाएगा हम डाक्टरों के भावनाओं के साथ है उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इस घटना पर भी राजनीति कर रही है पश्चिम बंगाल के लोग कहते है कि वो डर के कारण वोट डालने नहीं जाते ममता बनर्जी के कार्यकर्ता वोट डाल देते है।