Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना की 17वीं किस्त जारी हो चुकी है। अब एमपी की 1. 29 करोड़ पात्र हितग्राही महिलाओं को 18वीं किस्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार हो रहा है। लेकिन 29 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras) और 31 अक्टूबर को दिवाली (Diwali) को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार किस्त को लिए बड़ा बदलाव कर सकती है और महिलाओ को दिवाली तोहफा धनतेरस पर मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो अक्टूबर महीने में लाड़ली बहनों को एक ही महीने में दो बार किस्त मिल जायेगी?
दिवाली,धनतेरस पर लाड़ली बहनों को मिल सकता है बोनस
मध्य प्रदेश की सरकार बड़े पर्व त्योहार पर राज्य की महिलाओं को योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है। रक्षाबंधन की तरह दिवाली और धनतेरस के मौके पर भी लाडली बहनों को डॉ मोहन यादव सरकार लाभ दे सकती है। ऐसा कहा जा रहा है की दिवाली का उपहार मोहन यादव सरकार धनतेरस पर मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों को 18वीं कि बोनस के रुप में दे सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
लेकिन संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जल्द ही लाडली बहनों को दिवाली उपहार दे सकते हैं और एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं। लाडली बहना योजना की 17वीं किस्त जारी हो चुकी है अब प्रदेश की पात्र हितग्राही महिलाओं को 18वीं किस्त का इंतजार बेसब्री से हो रहा है।
कब आयेगी 18वीं किस्त? Ladli Behna Yojana
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि 27 अक्टूबर को लाडली बहना योजना की 1250 रुपए की किस्त जारी हो सकती है सरकार यह फैसला दिवाली और धनतेरस के अवसर पर कर सकती है। लेकिन ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि 18वीं किस्त 5 नवंबर को मोहन यादव सरकार भेजेगी। फिलहाल 18वीं किस्त को लेकर कोई निश्चित डेट कि अभी तक जानकारी सरकार की तरफ से नहीं दी गई है।
2023 में शुरू हुई थी यह योजना
मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत साल 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई थी। उसे समय शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ऐलान किया गया था कि इस योजना की राशि अंत में ₹3000 कर दी जाएगी फिलहाल इस योजना से महिलाओं को प्रत्येक मां 1250 रुपए दिए जा रहे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ महीनो में इस योजना की किस्त में डॉक्टर मोहन यादव सरकार इजाफा कर सकती है।