Ladli Laxmi Yojana मध्य प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना लाडली लक्ष्मी योजना बेटियों के सशक्तिकरण के लिए बनाई गई है। यह योजना वर्ष 2007 में लॉन्च की गई थी योजना के तहत बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाती है, जाने कैसे प्रदेश की बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है
लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्या है लाभ (ladli Laxmi Yojana Benefit)
लाड़ली लक्ष्मी योजना एमपी की बेटियों के सशक्तिकरण की योजना है इसके तहत बेटी के जन्म से लेकर शादी तक निम्न प्रकार के लाभ दिए जाते हैं:-
योजना के लिए पंजीकरण के बाद प्रदेश की बेटियों को 1,43000 का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जाता है
बालिकाओं को कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने पर ₹2000 प्राप्त होते हैं. इसके अलावा कक्षा 9वी में प्रवेश करने पर ₹4000 कक्षा 11 वीं में 6000 और 12वीं में₹6000 की स्कॉलरशिप दी जाती है
इस योजना के लाभार्थी बेटियों को 12वीं के बाद ग्रेजुएशन और किसी व्यावसायिक पाठ्यक्रम जिसकी अवधि कम से कम 2 वर्ष हो प्रवेश पर ₹25000 का प्रतोत्साहन सहायता राशि दी जाती है यह राशि किस्तों में पाठ्यक्रम के पहले और दूसरे साल में उपलब्ध कराई जाती है
कैसे होता है लाडली लक्ष्मी योजना का पंजीकरण (Ladli Lakshmi Yojana Registration)
लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli Laxmi yojana) रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थी आंगनबाड़ी केंद्र के जरिए करा सकते हैं इसके अलावा किसी भी लोक सेवा केंद्र या फिर इंटरनेट कैफे से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज जरूरी होते हैं:-
मूलनिवासी प्रमाण पत्र , जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, प्रकरण में पात्रता की शर्तों के अनुसार ,बालिका के माता पिता द्वारा परिवार नियोजन अपने जाने संबंधित प्रमाण पत्र ,माता-पिता के साथ बालिका का वर्तमान फोटो
Ladli Laxmi Yojana का किसे मिलेगा लाभ
लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता लाड़ली (Eligibility for Lakshmi Yojana) बेटियों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित की गई पात्रता है. बालिका के माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए, बालिका का स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण होना चाहिए ,माता-पिता किसी भी तरह के आयकर दाता नहीं होने चाहिए