Viral video MP: पिकनिक स्पॉट पर मौज-मस्ती कर रहे लोग खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद कर रहे थे तभी उनकी नजर झाड़ियों में छिपे एक तेंदुए पर पड़ी। तभी मौज-मस्ती के चक्कर में लोगों ने तेंदुए को हल्के में लेते हुए उसे ‘आजा आजा’ कहने लगे और तेंदुए ने भी उनकी बात मान ली। यह खौफनाक वीडियो शहडोल के पास सोन नदी के किनारे शोभा घाट का है जहां तेंदुए ने पिकनिक मना रहे लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया। घायलों में एक एएसआई भी शामिल है। इन सभी घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
दरअसल हमला जंगल क्षेत्र में ही हुआ है जो खितौली की घटना है और यहां पर तेंदुए का मूवमेंट काफी समय से चल रहा है। पिछले साल खितौली में ही मादा तेंदुए ने तीन बच्चों को जन्म दिया था जिन्हें गांव वालों ने उठाया था और फिर हम उन्हें जंगल में ले गए थे। तो तेंदुए की मौजूदगी पहले से ही है, हम समिति के सदस्य हैं। मीडिया के माध्यम से लोगों को समझाकर, अनाउंसमेंट करके, घोषणा करके, जो लोग हमसे मतलब रखते हैं उनको रोकने के लिए हम हर गांव में, हर मोहल्ले में जागरूकता कार्यक्रम फैला रहे हैं, कितने लोग घायल हुए हैं, यहां तीन लोग घायल हुए हैं, उसके एक दिन पहले गो पारू में चार घायल हुए थे और जयपुर राज में एक व्यक्ति घायल हुआ था, वह इतने दिनों से कोविग के जंगल क्षेत्र में घूम रहा है, वह वहीं का रहने वाला है, हम सिर्फ आपको बता रहे हैं कि अनाउंसमेंट करके, लोगों की मीटिंग करके, समझाकर, अनाउंसमेंट कि वह जंगल में जितना कम जा सके जाए
अचानक से तेंदुए ने हमला कर दिया और उसके बाद फिर झाड़ियों में छिप गया, दरअसल करीब 35 युवाओं का समूह पिकनिक मनाने सोन नदी के शोभा घाट पर पहुंचा था, तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद चीख पुकार सुनकर पिकनिक मना रहे अन्य लोग वहां पहुंचे, उन्होंने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. घटना में एसआई नितिन समदरिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.