MP के इस जिले में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, नहीं सुन रहे थे आदेश – bhind News

Bhind News: पटवारी द्वारा कब्जा आदेश स्थगित करने के एवज में 8000 रुपए की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। दरअसल भिंड जिले के पटवारी आदित्य कुशवाहा ने कब्जा आदेश स्थगित करने के एवज में फरियादी से 10000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने 8000 रुपए पहले ही दे दिए थे। 8000 रुपए लेने के लिए पटवारी ने पीड़ित को बुलाया और बाकी पैसे लेने पीड़ित के घर पहुंच गया। तभी लोकायुक्त की टीम ने पटवारी आदित्य सिंह कुशवाहा को रंगे हाथ पकड़ लिया।

लोकायुक्त अधिकारी कवींद्र सिंह चौहान ने दी जानकारी – Bhind News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रमोद यादव ने कब्जे की बात कही है इसलिए हम कलेक्टर साहब का आदेश नहीं मानेंगे। इसलिए उसने आवेदक के पक्ष में काम करने के लिए उससे 8000 रुपए की रिश्वत मांगी जिसमें से 2000 रुपए पहले ले लिए गए और आज 2000 रुपए लेते समय आरोपी पटवारी आदित्य सिंह कुशवाहा को आवेदक के घर के सामने से पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया हमारी 15 सदस्यीय टीम ने यह ऐक्शन किया है।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस कार्य कर रही है और उन्होंने घटना के बारे में जानकारी देते समय बताया कि प्रार्थी ने पटवारी से सम्पर्क किया था तो पटवारी ने कहा कि वह वहां आएगा और पटवारी स्वयं प्रार्थी के घर के बाहर पहुंच गया जहां वह सड़क पर उसका इंतजार कर रहा था। हमने उसे वहीं पकड़ लिया और मौके पर जो कार्रवाई करनी है वह करने के बाद वहां बैठने और खाने की जगह नहीं थी तो हम उसे कोतवाली थाना भिंड ले आए

फरियादी का कहना है कि पटवारी 10000 रुपए मांग रहा था जिसके बाद उसने पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की गांव का मामला है आज साहब ने क्या कार्रवाई की और उसकी कार्रवाई को रोकते हुए हमें आदेश दिया कि इसे ऐसे ही लटकाए रखो उसमें कलेक्टर साहब का आदेश लेकर पटवारी के पास गया पटवारी से बात की उसके साथ बैठाया कलेक्टर साहब का आदेश है आपको मानना ​​पड़ेगा उन्होंने कहा नहीं साहब का आदेश हमारे पास है

Leave a Comment