मध्य प्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीनागंज क्षेत्र में बीती दोपहर एक अज्ञात महिला का कटा हुआ शव बरामद किया था। शव को तीन टुकड़ों में काटकर बोरियों में बंद किया गया और फेंका गया था इस पूरे मामले में पुलिस ने महिला की पहचान मंगलवार को की
ऐसे हुई महिला की पहचान MP crime
पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई की महिला का नाम झूना बाई पत्नी शेर सिंह तंवर उम्र 40 वर्ष सानिल्याखेड़ी खेड़ी मनोहर खेड़ी थाना चाचौड़ा की निवासी थी। जानकारी के लिए बता दें कि बीनागंज क्षेत्र के खतौली में लाल चौक स्थित एक साल से बंद सरकारी राशन की दुकान परिषद में एक खंडहर नुमा भवन में तीन बोरों में महिला के शव मिले थे.
बताया गया कि एक बोरे में महिला का सिर दूसरे में दोनों हाथ और तीसरे बोर में धड़ पर मिले थे। महिला के शव के एक हाथ पर नाम भी लिखा हुआ था, हालांकि स्पष्ट रूप से नहीं पढ़ा जा सकता था। महिला के एक हाथ में कंगन तो पैरों में बिन घुंघरू के पायल थे ,वहीं बोरे में दो साड़ी एक पीले नीले रंग की फूल छाप वाली थी। महिला के शव और मौके पर FSL टीम ग्वालियर में निरीक्षण किया कुंभराज से महिला चिकित्सक को बुलवाया गया और शव को पीएम कराया गया
मजदूरी करने जाती थी महिला
अज्ञात महिला के शव की पहचान के लिए पुलिस ने वोटर लिस्ट और सीसीटीवी कैमरा के तस्वीरों का सहारा लिया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थाना प्रभारी ने क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों से जानकारी प्राप्त की यही से सुराग प्राप्त हुआ एक ठेकेदार ने बताया कि हमारे यहां एक महिला दो दिन से कार्य पर नहीं आ रही थी, इस पर जानकारी जुटाने पर महिला की पहचान हुई इसके बाद परिवार जनों तक पुलिस पहुंची जिन्होंने जानकारी दी की महिला मजदूरी पर जाती थी। रविवार सुबह महिला को आखरी बार टोडी रोड पर देखा गया था