MP Weather News: रिपोर्ट्स 13 जूलाई 2024/ मध्य प्रदेश से ट्रफ लाइन दूर निकल गई है पर उत्तरी गुजरात में सक्रिय साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम के कारण कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है।
शुक्रवार को इंदौर भोपाल सहित 12 जिले भींगे जबकि शनिवार को 8 जिलों में तेज बारिश के अलर्ट जारी है
IMD, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या सुरेंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में गरज – चमक की स्थिति बनी रहेगी बिजली गिरने के ज्यादा आसार हैं
मानसून ट्रफ लाइन काफी ऊपर पहुंच गया है उत्तरी गुजरात में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है यही प्रणाली बारिश करा रही है पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार को बारिश हुई है शनिवार को कई जिलों में भी बारिश हो सकती है जबकि कहीं-कहीं धूप छांव की स्थिति बनी रहेगी
MP Weather सीधी में 1.4 इंच, भोपाल, गुना, नौगांव में 1-1 इंच बारिश
मध्य प्रदेश (MP weather) के कई जिलों में शुक्रवार को भी तेज बारिश लगातार जारी रही सीधी में 1.4 इंच बारिश हुई है जबकि गुना भोपाल और नौगांव में करीब 1 इंच बारिश दर्ज हुई इंदौर ,बैतूल ,खंडवा, खजुराहो ,रीवा ,टीकमगढ़, रतलाम, धार और बालाघाट के मलाजखंड में भी जमकर बारिश हुई
इन जगहों पर रात में बदला रहा मौसम
रात में निवाड़ी के ओरछा छतरपुर के खजुराहो पन्ना हरदा दमोह सतना के चित्रकूट निवाड़ी के ओरछा, भोपाल अशोक नगर सागर खरगोन खंडवा बैतूल देवास गुना बालाघाट सिवनी राजगढ़ शिवपुरी उमरिया कटनी शहडोल शिवपुरी दतिया के रतनगढ़ विदिशा के उदयगिरि रायसेन के भीमबेटका
और रतलाम सीहोर शाहजहांपुर आगर मालवा बड़वानी इंदौर बुरहानपुर उज्जैन छिंदवाड़ा नर्मदापुरम जबलपुर नरसिंहपुर डिंडोरी मंडल अनूपपुर के अमरकंटक रीवा सीधी सिंगरौली और श्योपुर में भी मौसम बदल रहा
कई शहरों में गर्मी का असर
भारी बारिश के दौर के बीच कई शहरों में गर्मी का असर बना रहा नरसिंहपुर ग्वालियर टीकमगढ़ और खुजराहो में पारा 35 डिग्री के आसपास रहा कई बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 32.8 डिग्री तो इंदौर में 30 दिसंबर 60 डिग्री तापमान रहा जबकि जबलपुर में 33.6 डिग्री एवं उज्जैन में पर 32.8 डिग्री दर्ज हुआ है
वही नर्मदा पुरम के पचमढ़ी में पारा सबसे कम 28 डिग्री दर्ज किया गया नौगांव में 28.5 डिग्री और खंडवा में पर 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
13 जूलाई आज MP में ऐसा रहेगा मौसम
भारी बारिश का अलर्ट
सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, दमोह में तेज बारिश का अलर्ट है।
धूप-छांव का अलर्ट
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं धूप-छांव तो कहीं बारिश हो सकती है।