MP के इन 18 जिलों में आज ओझल हो सकता है चांद, मौसम विभाग ने यहां बारिश के दिए संकेत, जाने चेतावनी – MP Weather

MP weather: एमपी में बारिश का दौर अभी भी जारी है एक तरफ मानसून विदा हो चुका है लेकिन प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश देखने को मिल रही है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एमपी हम एक बार फिर आपके पास मौसम का पूर्वानुमान लेकर आए हैं तो एमपी के कई जिलों में बारिश का दौर अभी भी जारी है एमपी के दक्षिणी हिस्से के जिलों में अभी भी बारिश देखने को मिल रही है शुक्रवार को कई जिलों में बादल छाए रहे तो शनिवार को भी कुछ जिलों में हल्की बारिश की खबर है इसके साथ ही हवा में ठंडक भी देखने को मिल रही है देर रात और सुबह के समय ठंडी हवाएं चलने लगी हैं फिलहाल एमपी में अभी कुछ और दिन बारिश देखने को मिल सकती है मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है

मौसम विभाग की मानें तो अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, इंदौर, खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश जारी की गई है मौसम विभाग के अनुसार मध्य पूर्व अरब सागर के ऊपर ट्रफ लाइन सक्रिय है जो कम दबाव के क्षेत्र में बदल रही है और यह कम दबाव का क्षेत्र मप्र के दक्षिणी जिलों के करीब है। इसके चलते मप्र में मालवा और महाकौशल के दक्षिणी जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि यह बारिश ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है।

मप्र में अब हल्की ठंड की आहट शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह से प्रदेश में हल्की ठंड देखने को मिल सकती है जिसके चलते रात के तापमान में भी गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि सीजन के दौरान प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है लेकिन फिलहाल दिवाली का त्योहार नजदीक है लेकिन फिर भी मप्र में बारिश जारी है।

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम – MP weather

हल्की बारिश और गरज-चमक

अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट।

तेज धूप खिली रहेगी

भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। यहां धूप निकली रहेगी।

Leave a Comment