MP weather: एमपी में बारिश का दौर अभी भी जारी है एक तरफ मानसून विदा हो चुका है लेकिन प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश देखने को मिल रही है
एमपी हम एक बार फिर आपके पास मौसम का पूर्वानुमान लेकर आए हैं तो एमपी के कई जिलों में बारिश का दौर अभी भी जारी है एमपी के दक्षिणी हिस्से के जिलों में अभी भी बारिश देखने को मिल रही है शुक्रवार को कई जिलों में बादल छाए रहे तो शनिवार को भी कुछ जिलों में हल्की बारिश की खबर है इसके साथ ही हवा में ठंडक भी देखने को मिल रही है देर रात और सुबह के समय ठंडी हवाएं चलने लगी हैं फिलहाल एमपी में अभी कुछ और दिन बारिश देखने को मिल सकती है मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग की मानें तो अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, इंदौर, खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश जारी की गई है मौसम विभाग के अनुसार मध्य पूर्व अरब सागर के ऊपर ट्रफ लाइन सक्रिय है जो कम दबाव के क्षेत्र में बदल रही है और यह कम दबाव का क्षेत्र मप्र के दक्षिणी जिलों के करीब है। इसके चलते मप्र में मालवा और महाकौशल के दक्षिणी जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि यह बारिश ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है।
मप्र में अब हल्की ठंड की आहट शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह से प्रदेश में हल्की ठंड देखने को मिल सकती है जिसके चलते रात के तापमान में भी गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि सीजन के दौरान प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है लेकिन फिलहाल दिवाली का त्योहार नजदीक है लेकिन फिर भी मप्र में बारिश जारी है।
आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम – MP weather
हल्की बारिश और गरज-चमक
अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट।
तेज धूप खिली रहेगी
भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। यहां धूप निकली रहेगी।