MP News today: घुटने तक तक पानी से होकर आदिवासी बस्ती पहुंचे .पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम आदिवासियों की सुनी समस्याएं, जल भराव की समस्या को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्य
प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गीतम देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समिति ग्राम नौढ़िया नंबर एक
जहां आदिवासी बस्ती में विगत दिनों हुई तेज बारिश के कारण पानी भर गया था,
जिसके चलते आदिवासियों का निकलना आना जाना व उनके लिए रहने तक की समस्या का संकट उत्पन्न हो गया था। उक्त मामले को लेकर आदिवासियों द्वारा शासन प्रशासन के दरवाजे भी खटखटा गए, परंतु प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह से उन्हें मदद नहीं मिल सकी।
क्योंकि पानी निकालने का रास्ता केवल निजी भूमि स्वामी के जमीन से ही है और जिसकी जमीन है वह पानी निकालने में आनाकानी करते हुए दिखाई दे रहा था। इस कारण से पानी नहीं निकल पाया और पूरे बस्ती के अंदर पानी भरा हुआ था। उक्त मामले की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालब विधायक गिरीश गौतम ने मामले को संज्ञान में लिया. (Mp news)
एवं बरसते हुए पानी में घुटनों तक भरे हुए पानी के अंदर घुसकर आदिवासी बस्ती का पूरा निरीक्षण किया। साथ ही उत्पन्न स्थिति के अनुसार उन्होंने भूमि स्वामी से भी इस विषय में चर्चा कर आदिवासी बस्ती के पानी को निकालने की बात रखी,
जिस पर भूमि स्वामी ने भी अपनी अनुमति दे दी एवं विधायक गिरीश गौतम ने कलेक्टर मऊगंज व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी चर्चा करके आदिवासी बस्ती नौड़िया नंबर एक के जल भराव की स्थिति को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए।
हर संभव की जाएगी मदद : गिरीश गौतम MP News
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने आदिवासी बस्ती में उपस्थित तमाम आदिवासियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी भी लिए और उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर उनसे जो भी हो सकेगा वह पूरी मदद करेंगे और उन्हें किसी भी प्रकार से समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, सरकार उनकी व्यवस्था के लिए तत्पर रहे, इस बात का उनके द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह चंदेल, शिवपूजन शुक्ला, पुष्पेंद्र गौतम, नौड़िया सरपंच रामसलोना पटेल, एड. हीरालाल पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री महेंद्र सिंह अतरैला, विनोद
पांडे, के. के. मिश्रा, रामलखन यादव, अखिलेश सिंह, शेषमणि मिश्रा, पंचम कोल, रामजी कोल, परमेश्वर कोल,
जयराम कोल, जितेंद्र, राजा, गीता कोल, मोलिया कोल सहित बड़ी संख्या में आदिवासी बस्ती के लोग उपस्थित
रहे सभी ने विधायक द्वारा किए गए प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि ऐसे नेता का
संरक्षण हम सभी को प्राप्त है जो गरीबों की समस्याओं को सुनने के लिए बरसात आंधी पानी सभी में सदैव
तत्पर रहते हैं। आदिवासी बस्ती के लोगों ने मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व गिरीश गौतम के प्रति आभार
व्यक्त किया है. (MP news)