सब्जी विक्रेताओं से घबराए MP BJP विधायक, घर के पिछले दरवाजे से किया भागने का प्रयास, फिर भी धर पकड़ाए

MP BJP: मध्य प्रदेश के गुना जिले से रोमांचक मामला आया है. यहां के भाजपा विधायक पन्नालाल शक या के घर में सब्जी विक्रेताओं का घेरा हुआ। और जमकर नारेबाजी हुई यह देखकर भाजपा विधायक परेशान हुए और घर के पिछले दरवाजे से भागने का प्रयास क्या लेकिन वहां भी सब्जी विक्रेताओं ने उन्हें घर पकड़ लिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक रोमांचक मामला देखने को मिला है. यहां के भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य के घर सब्जी विक्रेताओं का घेराव हुआ और जमकर सब्जी विक्रेताओं ने नारेबाजी की जिससे घबराकर भाजपा विधायक घर के पिछले दरवाजे से भागने का प्रयास किया लेकिन ,सब्जी विक्रेताओं ने उन्हें वहां धरपकड़ लिया.

प्रदेश के गुना में सब्जी विक्रेताओं ने भाजपा विधायक पन्नालाल के घर धरना प्रदर्शन किया. सब्जी विक्रेता डलिया में सब्जी भरकर भाजपा विधायक के घर पहुंचे और घेराव कर दिया इस. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी जिन्होंने नारेबाजी की और विधायक ने सब्जी विक्रेताओं को समझाइश दी पर कोई रास्ता नहीं निकल पाया.

दरअसल ,सब्जी विक्रेताओं के लिए सब्जी मंडी की नई व्यवस्थाएं लागू की गई थी जो उन्हे पसंद नहीं आई. इस मंडी को नगरपालिका ने 10 वर्ष पहले शेड बनवाए थे. लेकिन सब्जी विक्रेताओं को यह व्यवस्था अच्छी नहीं लगी और वह बैठने को तैयार नहीं हुए मंडी का ज्यादातर हिस्सा रसुकदार सब्जी विक्रेताओं ने अपने अंदर कर लिया है. ऐसे में गांव में सब्जी बेचने के लिए मंडी आने वाले विक्रेता कहीं भी बैठ जाते थे जिससे जाम के हालात बन जाते.

पीछे के दरवाजे से भागे MP BJP विधायक तो वहां भी घेर लिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घर के बाहर धरना प्रदर्शन देखा तो Bjp विधायक घर के पिछले दरवाजे से निकलने का प्रयास किया. पर बाद में उन्होंने सब्जी विक्रेताओं की फरियाद सुनी विधायक का कहना है की जिद पर अड़े रहने से कुछ हाथ नहीं लगेगा. विधायक ने कहा कि समाधान निकल आए ऐसा कुछ करना पड़ेगा. लड़ाई झगड़ा करने से कुछ होगा नहीं। विधायक ने समझाया कि गुना कलेक्टर व्यवस्थाओं में सुधार लाना चाहते हैं और सब्जी विक्रेताओं के लिए मंडी के अंदर व्यवस्थाएं की जाएगी जिससे मंडी के बाहर अतिक्रमण हटाया जा सके और जाम से निजात मिल सके.

Leave a Comment