MP में मची सनसनी, बाप-बेटे समेत 3 की पीटपीट कर हत्या,4 थानों की 100 पुलिस बल तैनात, जानिए मामला?

(MP) मध्य प्रदेश के पन्ना में आपसी विवाद के चलते बाप बेटे सहित तीन लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई यहां आदिवासी समाज की दो गुट आपस में भिड़ गए हालात संभालने के लिए चार थानों की पुलिस बल बुलाएगी पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। हत्या की वजह टोना जादू बताया गया है ,हालांकि पुलिस ने इससे साफ इनकार कर दिया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह मामला जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर सिमरिया थाना क्षेत्र के कढ़ना गांव का बताया जा रहा है यहां देर रात यह घटना हुई, पन्ना की एएसपी आरती सिंह के द्वारा बताया गया कि दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया है जिसमें गोविंद सिंह ( 30) अर्जुन सिंह (60) धूप सिंह की हत्या हुई है

अर्जुन और गोविंद बाप बेटे थे धूप सिंह इनके साथी थे तीनों की हत्या सिर पर लाठी डंडे के कारण से हुई है सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल बुलाई गई है पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है

शुक्रवार को एएसपी आरती सिंह एसडीओपी सौरव रत्नाकर मौके पर पहुंचे एक आरोपी तिलक सिंह को हिरासत में लिया गया है दूसरा आरोपी ज्ञान सिंह फरार चल रहा है

बुलानी पड़ी चार थानों की पुलिस MP

गांव के हालात बिगड़ते देख पुलिस के द्वारा भारी सुरक्षा की तैनाती की गई है। गांव में सिमरिया, अमानगंज, रैपुरा और पवई थाना की भारी पुलिस बल बुलाई गई है। करीब यहां 100 जवान घटनास्थल पर मौजूद है। आईजी प्रमोद वर्मा के द्वारा कहा गया कि लोगों की हत्या हुई है मामले की जांच की जा रही है दो लोगों के नाम सामने आए हैं.

जादू-टोने के शक, हुई हत्या

कढ़ना में जादू टोना के कारण विवाद होने की चर्चा हो रही है स्थानीय ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह तांत्रिक था जो गांव समेत आसपास के इलाकों में झाड़ फूंक का काम करता था। उसे अर्जुन पंडा के नाम से जानते थे। इस काम में बेटा गोविंद सिंह और साथी धूप सिंह सहायता करते थे

Leave a Comment