MP Mansoon: MP के 15 जिलों में 24 घंटे पड़ेंगे भारी, रीवा से इंदौर भोपाल तक मौसम की चेतावनी घोषित

MP Mansoon मध्य प्रदेश में मानसून सीजन कि 103% बारिश हो चुकी है. 16 इंच के मुकाबले 16.5 इंच मतलब 0.5 इंच अधिक पानी बरस चुका है. यह औसत बारिश से 30% अधिक है राज्य की छोटी नदियां उफ़ान पर है बड़ी नदियों और बांधों में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है मौसम विभाग के द्वारा कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के द्वारा रविवार को जबलपुर इंदौर सहित प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं. जिसमें भोपाल में सुबह से ही काफी तेज रिमझिम बारिश हो रही है. 29 और 30 जुलाई को तेज बारिश का दौर थम सकता है. लेकिन 31 जुलाई से फिर स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय हो जाएगा

इससे पूर्व शनिवार को शाजापुर पन्ना रायसेन सीहोर विदिशा देवास पचमढ़ी आगर मालवा में बाढ़ जैसे हालात बने कई गांव का मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है

MP Weather: फिर कड़क हुआ मौसम का मिजाज, इंदौर – रीवा सहित 21 जिलों में भयंकर बारिश, यहां बाढ़ के बने हालात

MP Mansoon 31 जुलाई से बारिश का एक और सिस्टम

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या ई. सुरेंद्रन के द्वारा जानकारी दी गई की मानसून ट्रफ लाइन ग्वालियर से सीधी होकर गुजर रहा है जो आगे लोग प्रेशर एरिया में बदल जाएगा.

बंगाल के ऊपर एक लो प्रेशर भी एक्टिव है. आने वाले कुछ दिनों में यह और आगे बढ़ सकता है। मध्य भारत से जैसे ही यह गुजरेगा वैसे ही प्रदेश में बारिश का दौर जारी हो जाएगा

मध्य प्रदेश के ऊपर एक और अन्य ट्रक लाइन भी मौजूद है जिसकी एक्टिविटी 31 जुलाई से देखने को मिल सकती है स्ट्रांग सिस्टम के कारण प्रदेश में फिर भारी बारिश होगी 29 जुलाई को तेज बारिश के अलर्ट जारी नहीं किए गए

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

तेज बारिश का अलर्ट

नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, बड़वानी, खरगोन, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, सागर में तेज बारिश का अलर्ट है।

हल्की बारिश, गरज-चमक

भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बदला रहेगा। हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। (Mp mansoon)

एमपी के इस संभाग में सबसे अधिक बारिश

मध्य प्रदेश में अब तक समानता 16.5 इंच बारिश हो चुकी है जो तीन प्रतिशत अधिक है. पश्चिम क्षेत्र उज्जैन इंदौर नर्मदा पुरम भोपाल ग्वालियर चंबल संभाग में औसतन 6% पानी बरस चुका है जबकि पूर्वी क्षेत्र जबलपुर रीवा सागर और शहडोल संभाग में एक प्रतिशत कम वर्षा हुई

हालाकि जबलपुर संभाग के कई जिले डिंडोरी सिवनी छिंदवाड़ा मंडल और बालाघाट में सबसे अधिक बारिश हुई है बारिश के मामले में भोपाल संभाग प्रदेश में सबसे आगे है

बढ़ गए एमपी के डैम का जलस्तर

राज्य में पिछले 11 दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके कारण डैम और तालाबों में भी जलस्तर बढ़ चुका है 24 घंटे में सीहोर के कोलार डैम का 2 फीट जलस्तर बढ़ा है इंदिरा सागर डैम का 3 फीट बरगी और गोपी कृष्ण डैम में भी लगातार जल स्तर बढ़ रहा है

राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब अब करीब 2 फीट रिक्त बचा है शहडोल के बाणसागर नर्मदा पुरम का तवा डैम भोपाल के कलियासोत राजगढ़ के मोहनपुरा और कुंडलिया डैम में भी जलस्तर बढ़ चुका है (MP Mansoon)

29 जुलाई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

हल्की बारिश, गरज-चमक

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नरसिंहपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट है। इस दिन कहीं भी भारी या तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। (MP mansoon)

Leave a Comment