MP News: 6 जुलाई 2024/ मध्य प्रदेश से एक अद्भुत तोते का मामला निकलकर सामने आया है। जहां एक तोता अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचा है।
जहां सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के मुताबिक चौकी प्रभारी ने उस तोते की फरियाद भी सुनी है और उसे भोजन पानी करा कर चौकी से रुखसत किया है
आपको बता दे कि मध्य प्रदेश (MP News) के खंडवा के आशापुर चौकी का एक वीडियो वायरल हुआ है जहां उस समय हड़कम मच गया
जब तोता अपनी समस्या लेकर आशापुर चौकी पहुंचा तोते की समस्या यह थी कि अधा धुंध पेड़ों की कटाई हो रही है जिसकी वजह से तोते को भोजन और पानी नहीं मिल पा रहा है जिसकी फरियाद लेकर तोता पुलिस चौकी पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है ।
MP News खंडवा जिले के आशापुर चौकी पहुंचा तोता
घटना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के आशापुर चौकी की है जहां कुछ दिन पहले एक मिट्ठू पहुंचा और उसे आशापुर चौकी जो हरशु थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है
चौकी प्रभारी राजू पाटिल ने मिट्ठू को भोजन कराया और पानी पिलाया है आपको बता दे मिट्ठू थाने पहुँचकर अपनी समस्या बताने की कोशिश कर रहा था
मगर उसकी आवाज सही तरीके से समझ में नही आ रही थी देखा जाता है मिट्ठू की पीड़ा को व्यक्त करते हुए बताया गया की दुनिया जानवरों को अब बिल्कुल भूल चुकी है
लगातार पेड़ काट रही है और पक्षियों के आशियाने को उजाड़ रही है जिसके चलते उनके भोजन पानी पर भी संकट के बादल गहरा रहे हैं इस तरह की शिकायत लेकर तोता आशापुर चौकी पहुंचा है ।
आपको बता दे कि कहीं ना कहीं तोते की भावनाओं को चौकी इंचार्ज राजू पाटिल ने समझा और उसे तत्काल ही स्टाफ से भोजन मंगवा कर भोजन कराया
और पानी दूध पिलाया है जिसके बाद वह खुशी-खुशी बोलते बोलते चौकी से चला गया मानो यह कहकर गया कि उसकी फरियाद सुन ली गई है
और वह संतुष्ट हो गया है मिट्ठू के इस चौकी में पहुंचकर शिकायत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी जोरों से चर्चा हो रही है वही आशापुर चौकी प्रभारी राजू पाटिल की भी देशभर में जमकर चर्चा चल रही है