MP News: 25 बार अर्जी देने पर नहीं हुई सुनवाई, फिर किसान ने किया कुछ ऐसा शुरू हो गई सियासत

MP News today: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के साखतली निवासी एक बुजुर्ग किसान मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में लौटते कलेट्रेट पहुंचा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बुजुर्ग किसान का कहना है कि 25 बार जनसुनवाई में अर्जी लगा चुका है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडियो को पोस्ट करते हुए भाजपा पर हमला बोल दिया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार किया है

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा पीड़ितों की सुनवाई के लिए प्रति मंगलवार को जनसुनवाई आयोजन की जाती है ताकि पीड़ित लोगों को जल्दी से जल्दी न्याय मिले लेकिन कई लोगों की जनसुनवाई में बार-बार आवेदन देने के बाद भी न्याय नहीं मिलता

अब ऐसा ही एक मामला सीतामऊ क्षेत्र के किसान का सामने आया है सीतामऊ क्षेत्र के निवासी साखताली निवासी किसान शंकरलाल पिता फूलचंद मंगलवार को जमीन पर लौटते हुए जनसुनवाई में पहुंचे जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा

MP News: मध्य प्रदेश सरकार की सौगात, 8वीं पास ग्रामीण युवा पटवारी का करेंगे काम, 10 हजार मासिक वेतन ,ऐसे करें आवेदन

किसान शंकर लाल का ऐसा कहना है कि वह 2010 से अपनी जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। करीब 25 बार वह आवेदन भी दे चुके हैं लेकिन किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही इतना ही नहीं वह राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री गृह मंत्री सीएम तक को गुहार लगा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही जिसके चलते वह लेटते हुए जनसुनवाई में पहुंचे हैं

किसान शंकरलाल के द्वारा बताया गया की सुरखेड़ा में उनकी कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 604 रखवा 1.25 हेक्टेयर सर्वे क्रमांक 625 रखवाला 0.51 हेक्टर कुल रकबा 1.66 हेक्टेयर है मतलब की कुल 9:45 बीघा कृषि भूमि है। (MP news)

जिसे धोखे से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ एक बाबू नारायण देशमुख ने अपने बेटे अश्विनी देशमुख के नाम कर ली जिसके लिए वह 2010 से लेकर अब तक लड़ाई लड़ रहे हैं। किसान का ऐसा कहना है कि छल कपट कर जिन्होंने मेरी भूमि अपने नाम कराई है

वह यहां के गुंडे बदमाश के जरिए कब्जा करना चाहते हैं किसान के द्वारा बताया गया कि पिछली बार ऐसे ही कुछ लड़के आए थे जिन्होंने मुझे पत्थर मार के भाग गए थे

MP News कलेक्टर ने बताया क्या है राज

जिले के कलेक्टर दिलीप कुमार यादव का ऐसा कहना है कि आवेदक शंकर लाल पिता फूलचंद के द्वारा जनसुनवाई के समय दिए गए आवेदन के संबंध में वस्तु स्थिति यह है कि ग्राम सुरखेडा स्थिति भूमि सर्वे नंबर 604 एवं 625 कुल रकबा 3.52 हेक्टेयर संयुक्त खातेदार शंकरलाल अनोखीलाल भगवान बाई रेशमबाई पिता फूलचंद 1/2 एवं संपतबाई घासीराम कारूलाल रामलाल प्रभुलाल (Mp news)

मांगीबाई पार्वती बाई पिता का घासीलाल हिस्सा 1/2 पर दर्ज रही जिसमें से सा खाते दर संपत भाई इतिहास आदि 2010 में अपने हिस्से की भूमि अश्विन पिता नारायण देशमुख को बेच दी तथा उक्त भूमि पर करता अश्विनी के द्वारा कब्जा नहीं लिया गया

उल्लेखनीय है कि आवेदक शंकरलाल पिता फूलचंद के द्वारा 1/2 भूमि जो आवेदक के हिस्से की है उस पर वर्तमान में ताबीज है एवं खातेदार संपत भाई अन्य द्वारा जो भूमि 2010 में बेची गई थी उस भूमि पर शंकर लाल पिता फूलचंद का कब्जा आज दिनांक तक है।

अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ के द्वारा प्रतिवेदन एवं वस्तु स्थिति के आधार पर किसी भी व्यक्ति भूमाफिया के द्वारा आवेदक शंकर लाल किताब फूलचंद की जमीन पर कब्जा नहीं किया गया यदि ऐसा किसी व्यक्ति द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा उस पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी

पीसीसी चीफ ने बीजेपी पर बोला हमला

इस किसान का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर भाजपा पर हमला बोल दिया पटवारी ने लिखा कि क्या मंदसौर के किसानों से भाजपा सत्ता की दुश्मनी कभी खत्म नहीं करेगी

मुआवजा को लेकर भटकने से शुरू हुई छोटी-छोटी समस्या यदि सीने पर गोली खाने तक पहुंच सकती है तो बीजेपी किसानों को प्रताड़ित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है

बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के इस पोस्ट का उत्तर देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी पोस्ट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भ्रम फैलाना और लोगों को गुमराह करना यह आपकी नीयत बन गई है मंदसौर जिले का किसान आंदोलन दुर्भाग्यपूर्ण था (MP news)

और तब भी आपने और आपके दल के लोगों ने जिले के भोले भाले किसान गरीबों को गुमराह कर आंदोलन खड़ा किया और आग में घी डालने का काम किया था आंदोलन को हवा देने का काम भी कांग्रेस ने किया था कलेक्टर कार्यालय में जिस किसान को लेकर अपने ट्वीट किया है उसकी सत्यता मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने स्पष्ट की है। (MP news)

Leave a Comment