MP News: MP में यहां कपड़ा प्रेस करने वाले के खाते में आए 48 करोड़ रुपए, गलती से दे दिया था दस्तावेज

MP News today: मध्य प्रदेश पुलिस करीब 2 वर्षों से एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसके द्वारा 12 शैल कंपनियों के अकाउंट के माध्यम से क्रिकेट सट्टे से कमाई 1,000 करोड रुपए विदेश भेजे गए थे. वह कोई और नहीं बल्कि सतीश सनपाल है. जबलपुर पुलिस 10 जून 2022 से इस इनामी बदमाश की तलाश कर रही है पुलिस के द्वारा ₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सतीश सनपाल एक बार फिर से सुर्खियों में है जिसकी वजह है उसके दाहिने हाथ कहे जाने वाले इनामी सटोरिए विवेक पांडे की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने 2 अगस्त को निरस्त कर दी। मिडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि अगर विवेक पांडे से अग्रिम जमानत लेने पर सफल हो जाता है तो फिर सतीश इस आधार पर अग्रिम जमानत के लिए याचिका करेगा ,लेकिन उनके इरादे सफल नहीं होने देंगे। सतीश और विवेक ने ऐसे लोगों के नाम से कंपनियां बनाई है जिन्हें इसके बारे में पता ही नहीं था

इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पुलिस ऐसे ही 1 शैल कंपनी के मालिश के पास पहुंची तो वह कपड़े प्रेस करते हुए मिला, 8वीं पास युवक के नाम से एक या दो नहीं बल्कि कई बैंक खाता बनाए गए थे। इसके बारे में उसे पता भी नहीं था। सतीश सनपाल और विवेक पांडे इस समय दुबई में अपना साम्राज्य चला रहे हैं.

कौन है सतीश सनपाल MP News

आदर्श नगर, थाना गोरखपुर, जबलपुर का निवासी है, फिलहाल दुबई में रहता है। दुबई से हाईटेक तरीके से ओपन वेब पर एक्सचेंज के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चलाता है। जबलपुर के 6 थानों में 9 मामले दर्ज हैं, पुलिस रिकॉर्ड में फरार है। ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन (BOI) ने ‘लुकआउट सर्कुलर’ (Lookout circular) जारी किया है। लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने का शौकीन, दुबई में वीआई क्लब का मालिक हैं। दुबई में उसे द राइज ऑफ इंडस्ट्री- स्पेशल ऑनर का अवॉर्ड मिल चुका। स्टाइलिश आइकॉनिक एंटरप्रेन्योर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।

बैंक खातों का ब्योरा आने के बाद हैरान रह गई पुलिस

पुलिस के द्वारा कागजों पर संचालित सभी 12 शैल कंपनियों के नाम पर खोले गए बैंक अकाउंट का इतिहास निकलवाया तो जानकारी लगी कि इन 12 शैल कंपनियों के खाते को खोलने की तारीख से लेकर 10 जून 2022 तक 1003 करोड रुपए जमा किए गए और इन खातों में इस समय सीमा में 1001 करोड रुपए निकाले गए थे खाते में दो करोड़ 12 लाख रुपए बचा हुआ था जिसे पुलिस ने फ्रिज किया था

बैंक अकाउंट की जांच के दौरान पुलिस को चौकाने वाली बात पता लगी यह सभी बैंक खाता अलग-अलग लोगों के नाम किए गए यह बैंक खाता एक्सिस बैंक ,येस बैंक आईसीआईसीआई बैंक ,बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक के बनाए गए थे

दस्तावेज पर साइन करवाकर दिए 30 हजार रुपए

दस्तावेजों के बारे में पूछे जाने पर अमित शर्मा और विवेक पांडे ने कहा, परेशान होने की जरूरत नहीं है, दस्तावेज हमारे पास होंगे. प्रमोद को 30 हजार रुपये मिले। वे मिलते हैं और शादी कर लेते हैं। प्रमोद के मुताबिक, मई 2022 में वह अपने रिश्तेदार के घर शादी में गए थे। वह वापस लौटा तो पाया कि 19 मई को पुलिस उसके भाई के कार्यालय पहुंची थी।

उन्हें यह भी पता चला कि पुलिस ने सतीश सनपाल के कार्यालय से 21 लाख रुपये जब्त किये थे. चेक बुक और दस्तावेज जब्त कर लिए गए। अमित शर्मा और विवेक पांडे पुलिस को नहीं मिले. प्रमोद को शक था कि उसके द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों का दुरुपयोग किया गया है. उन्होंने लार्डगंज थाने में सतीश सनपाल, विवेक पांडे, अमित शर्मा और मनोज शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। (MP News).

Leave a Comment