MP Weather: रीवा और जबलपुर संभाग से अचानक जा रहा मानसून, 21 जिलों में इस तारीख से नहीं होगी बारिश?

MP Weather News: मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से शहडोल जबलपुर सागर और रीवा संभाग के 21 जिलों में 11 से 15 अगस्त के बीच बारिश नहीं होगी. यहां मौसम खिला रहेगा और धूप निकली रहेगी. पश्चिम क्षेत्र इंदौर, भोपाल, नर्मदा पुरम ग्वालियर, उज्जैन और चंबल में गरज चमक बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू रहेगा. आने वाले 2 दिन प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को छतरपुर ,भिंड ,निवाड़ी ,दतिया ,रीवा ,सीधी, पन्ना ,मऊगंज, डिंडोरी ,सीहोर विदिशा, अनूपपुर ,रायसेन में तेज बारिश के अलर्ट जारी किए हैं. 10 अगस्त को छतरपुर, पन्ना ,टीकमगढ़ और दमोह में तेज बारिश का अलर्ट है. अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है और आधी गरज चमक की स्थिति बन सकती है.

गुरुवार रात 9:00 बजे तवा डैम के गेट सीजन में तीसरी बार खोले गए हैं. यहां का जल स्तर 1161.50 फिट हो गया था यह 86% भर गया है। जल जमाव वाले क्षेत्र में बारिश और गवर्निंग लेवल को देखते हुए पांच गेटों से 1598 कब मीटर सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है

इसलिए ऐसा मौसम MP Weather

IMD, मौसम वैज्ञानिक भोपाल के द्वारा मीडिया को बताया गया कि अभी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन प्रणाली सक्रिय है. मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. कई सिस्टम की सक्रियता के कारण प्रदेश में आने वाले दो दिन तेज बारिश होने का अनुमान है. पर 11 से 15 अगस्त तक पूर्वी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा पश्चिम क्षेत्र में जरूर थोड़ी बहुत हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

इस सीजन 68% बारिश, 25.4 इंच पानी बरसा

मध्य प्रदेश में इस सीजन की 68% यानी औसत 25.4 इंच वर्षा दर्ज की गई है यह सामान्य से 3.9 इंच अधिक है अब तक 21.2 बारिश होनी थी। पर जुलाई और अगस्त में स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होने से राजभर में तेज बारिश हुई जिस कारण बारिश का आंकड़ा बढ़ गया

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

तेज बारिश का अलर्ट

भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, मऊगंज, डिंडौरी, अनूपपुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन में तेज बारिश होने का अलर्ट है।.

हल्की बारिश, गरज-चमक

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

Leave a Comment