MP News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर उमंग सिंगार का हमला, सत्ता शासन के बाबजूद भी असफल रहे उपमुख्यमंत्री

MP News: 17 जुलाई 2024/ आज सुबह रीवा दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और उपनेता प्रतिपक्ष का रीवा रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस बीच पीसी के माध्यम से उमंग सिंगार प्रदेश और जिले के विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पर हमला बोलते हुए कहा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रीवा में दारू से ज्यादा कोरेक्स बिक रही है। डिप्टी सीएम रोकने में असफल है जबकि सत्ता शासन मोहन यादव और डिप्टी सीएम का है। इस बीच सेमरिया के विधायक अभय मिश्रा मौजूद रहे

MP News रीवा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार

आज 17 जुलाई को अपने रीवा दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और अप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस बीच सेमरिया विधायक अभय मिश्रा सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उमंग सिंगार के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर नशे को लेकर हमला बोल दिया उन्होंने रीवा इंजिनियरिंग कॉलेज में सुविधा को लेकर भी बयान दिए है। (MP News)

नेता प्रतिपक्ष बोले डिप्टी सीएम के जिले का ये हाल

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के द्वारा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर सवाल करते हुए बोले, जानकारी लगी है कि शराब से ज्यादा कोरेक्स का नशा हो रहा है। इनके पीछे कौन लिप्त है कहा पुलिस प्रशासन कौन अधिकारी लिप्त है।

अगर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के जिले में ये हाल है तो आप उनसे क्या अपेक्षा कर सकते है। नेता प्रतिपक्ष के द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज की सुविधा पर भी बात करते हुए उन्होंने रीवा के स्वास्थ्य पर भी डिप्टी सीएम के ऊपर हमला किए उन्होंने कहा कि जो सरकारी डॉक्टर है उनके प्राइवेट क्लीनिक है क्या वहां से भी कमीशन का रिश्ता नाता तो नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि अगर उनसे उपमुख्यमंत्री का पद नहीं संभाल रहा है तो वह इस पद को छोड़ सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष के द्वारा रीवा जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए किसान एवं इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर कहा कि बच्चे बाहर पढ़ने जाते हैं तो सरकार किस तरह से यहां व्यवस्थाएं नहीं करती और बड़े वादे सिर्फ होते है। (MP News)

योगी आदित्यनाथ से मिले थे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

हाल ही में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले उन्होंने यूपी से नशीली कफ सिरप की तस्करी जो उत्तर प्रदेश से हो रही थी इस पूरी स्थिति को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया साथ ही इसे लेकर सख्त कानून बनाने की बात रखी थी

जिस पर उन्होंने सहमति प्रदान की मध्य प्रदेश में कोरेक्स के व्यापार पर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है जबकि उत्तर प्रदेश में कोरेक्स एनडीपीएस एक्ट की श्रेणी में नहीं आता

Leave a Comment