MP Weather News: 6 जुलाई 2024/ मध्य प्रदेश में बारिश के सिस्टम सक्रिय हो चुके हैं जिसके वजह से पूरा प्रदेश भीग रहा है
शनिवार को चंबल ग्वालियर में भारी बारिश के अलर्ट है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी पानी गिरेगा
ग्वालियर में शुक्रवार रात से तेज बारिश हो रही है शहर के लोहा मंडी कोटा वाले मोहल्ला में आज सुबह खाली मकान के ऊपर मंजिल ढह गई है।
IMD ,भोपाल के मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने मीडिया को बताया कि दो ट्रफ और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव के चलते प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल रही है
जिसके कारण प्रदेश में आंधी और बारिश का मौसम है सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के द्वारा बताया गया की 7 जुलाई को सिस्टम एक बार फिर से स्ट्रांग होगा जिसमें 8 जुलाई से भारी बारिश (MP Weather) हो सकती है
MP Weather शुक्रवार को 23 जिलों में हुई बारिश
शुक्रवार को प्रदेश के जबलपुर ,दमोह ,छिंदवाड़ा, नौगांव ,खुजराहो ,टीकमगढ़ ,सागर ,उमरिया, सतना ,भोपाल, बैतूल ,मलाजखंड, ग्वालियर ,नर्मदा पुरम ,धार ,गुना ,
खरगोन, इंदौर ,खंडवा, रायसेन, शिवपुरी ,पचमढ़ी ,उज्जैन में कहीं-कहीं तेज हल्की बारिश हुई है।
यहां बारिश के वजह से कई शहरों के दिन के तापमान में गिरावट देखी गई हिल स्टेशन पंचमढ़ी का पारा 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
7 जूलाई आज MP में ऐसा रहेगा मौसम
भारी बारिश का अलर्ट
ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर में भारी बारिश होने का अनुमान है।
आंधी और गरज-चमक का अलर्ट
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, खरगोन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
एमपी में ऐसे पहुंचा मानसून
21 जून को मध्य प्रदेश के 6 जिलों में मानसून पहुंच जिसमें मंडला,सिवनी, बालाघाट,पांढुर्णा ,अनूपपुर और डिंडोरी जिलों में सबसे पहले मानसून ने दस्तक दी है
23 जून को मध्य प्रदेश के 26 जिले जिसमें अलीराजपुर भोपाल उज्जैन इंदौर देवास बड़वानी खरगोन धार बुरहानपुर खंडवा सीहोर छिंदवाड़ा विदिशा नर्मदा पुरम बैतूल रायसेन हरदा नरसिंहपुर कटनी सीधी जबलपुर शहडोल सागर दमोह और सिंगरौली शामिल
25 जून को प्रदेश के 17 जिलों मंदसौर झाबुआ नीमच रतलाम राजगढ़ अशोकनगर अगर शाहजहांपुर गुना छतरपुर पन्ना मैहर रीवा मऊगंज टीकमगढ़ सतना जिलों में मानसून इंटर हुआ था
27 जून को प्रदेश के 6 जिलों श्योपुरकला,मुरैना, ग्वालियर, दतिया ,भिंड ,निवाड़ी जिलों में मानसून पहुंच