MP Weather News: मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने के कारण से इन दिनों बारिश का स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय है
बीते 4 दिन से ग्वालियर – चंबल में तेज बारिश का दौर चल रहा है सोमवार को 15 से अधिक जिलों में बारिश हुई जबकि मंगलवार को छिंदवाड़ा, शिवपुरी सहित 18 जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी हुए
IMD, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या सुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि बीते 48 घंटे में प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश हुई है
नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर और साउथ राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सक्रिय वही मानसून ट्रफ और नीचे आया है प्रदेश के रायसेन मंडल होते हुए गुजर रही है इन सिस्टम के कारण पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही यह दौर अगले सप्ताह तक बना रहेगा
MP Weather News बैतूल में 1.7 इंच बारिश, खजुराहो में सवा इंच पानी गिरा
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में जबरदस्त बारिश देखने को मिली है
बैतूल में सबसे ज्यादा 42 मिनी यानी 1.7 इंच पानी गिरा है तो खजुराहो में सवा इंच बारिश हुई राजधानी भोपाल में तेज बारिश का दौर लगातार जारी है
बालाघाट के मलाजखंड इंदौर, खंडवा ,नर्मदा पुरम ,खरगोन नर्मदा पुरम के पंचमढ़ी और उज्जैन में भारी बारिश दर्ज की गई है
कैसा रहेगा आज MP का मौसम
भारी बारिश का अलर्ट
श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर
मानसून ने मध्य प्रदेश में कब दी दस्तक
21 जून को मध्य प्रदेश के 6 जिले; डिंडोरी पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडल अनूपपुर जिलों में सबसे पहले मानसून पहुंच 23 जून को 26 जिले भोपाल उज्जैन इंदौर धार बड़वानी बुरहानपुर खरगोन सीहोर नर्मदा पुरम हरदा खंडवा देवास विदिशा रायसेन नरसिंहपुर बैतूल जबलपुर छिंदवाड़ा दमोह कटनी सागर शहडोल उमरिया सीधी सिंगरौली में पहुंचा
25 जून को मध्य प्रदेश के 17 जिले आगर , शाजापुर, रतलाम मंदसौर नीमच झाबुआ टीकमगढ़ अशोकनगर मऊगंज रीवा छतरपुर सतना मैहर पन्ना अशोकनगर टीकमगढ़ जिलों में मानसून प्रवेश हुआ
27 जून को 6 जिले- ग्वालियर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, दतिया और निवाड़ी जिलों में मानसून पहुंचा।