Maihar News: हर साल नवरात्रि के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर पहुंचते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं, जिसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हर साल नवरात्रि (navratri 2024) के दौरान मैहर में लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मंदिर का अस्तित्व छठी शताब्दी के इतिहास से जुड़ा है। 1951 में यहां सीढ़ियों का निर्माण कराया गया था, जिसके बाद से लगातार श्रद्धालु आते रहे। कहावत भी है कि आज भी मां शारदा के भक्त आल्हा सबसे पहले मंदिर में आते हैं और मां को कमल का फूल चढ़ाते हैं। मां शारदा का इतिहास मैहर से जुड़ा हुआ है और वे मां के इतने समर्पित भक्त थे कि उन्होंने मां की पूजा कर अपनी गर्दन काटकर अपना सिर उन्हें अर्पित कर दिया था। चूंकि आल्हा ने पूजा कर अपना सिर अर्पित कर दिया था, इसलिए मां ने उन्हें अमर कर दिया और बाद में उन्होंने वरदान भी मांगा। कि मां किसी और से ऐसी कठिन परीक्षा न लें, इसलिए मां ने तब से लेकर आज तक कोई कठिन परीक्षा नहीं ली और मां यहां आने वाले भक्तों की बिना मांगे ही मनोकामना पूरी कर देती हैं।
मंदिर में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की सुविधाएं हैं। पुलिस प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट भी श्रद्धालुओं के लिए हमेशा तैयार रहता है। पुलिस मुख्यालय और आईजी रीवा जान सर के आदेशानुसार हमें सुरक्षा बल मिल रहा है और हमारे पास करीब 6700 का बल होगा जिसे हम छह से सात सेक्टरों में बांटेंगे। शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है क्योंकि अभी तक बाहरी वाहन कभी-कभी रात में आ जाते थे लेकिन नवरात्रि के अवसर पर भारी यातायात दिन-रात 24 घंटे पूरी तरह से बंद रहेगा।
त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां शारदा देवी की महिमा अलौकिक है। यह मंदिर देश के 52 शक्तिपीठों में से एक है जहां हर भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है और उसे फल अवश्य मिलता है। जहां एक तरफ प्रशासन ने मंदिर की सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है सीसीटीवी कैमरे के साथ 600 जवान तैनात किए गए हैं और इसकी पूरी सुरक्षा के लिए पूरी टीम बनाई गई है जिसके लिए नौ दिवसीय नवरात्रि मेला का आयोजन किया जाएगा और इसमें सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे इस्लाम अहमद बंसल न्यूज़ माहेर कैमरा पर्सन के साथ