Maruti Suzuki Ertiga: स्कॉर्पियो,फॉर्च्यूनर, को सीधा टक्कर दे रही है ये दमदार SUV, मिलेंगे शानदार फीचर्स और लुक,कीमत ₹8.69 लाख

Maruti Suzuki Ertiga: यह एसयूवी जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारों की लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में 15 मॉडल की बिक्री हुई। इसमें Mahindra के सबसे ज्यादा 4 मॉडल शामिल रही।

Maruti Suzuki Ertiga पिछले साल से सबसे अधिक बिकने वाली 7सीटर कार है,हालाकि इसमें महिंद्रा के सबसे ज्यादा 4 मॉडल शामिल रही। वहीं, मारुति और टोयोटा के 3-3 मॉडल शामिल रहे। टाटा, किआ, हुंडई, और रेनो के 1-1 मॉडल शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आपको बता दें कि इस लिस्ट को टॉप करने का काम एक बार फिर Maruti Suzuki Ertiga ने किया। अर्टिगा ने इस लिस्ट के सबसे दमदार मॉडल् महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा, किआ कैरेंस, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टाटा सफारी पर भी भारी पड़ी। चलिए आपको सेल्स की लिस्ट दिखाते हैं।

जुलाई 2024 की टॉप 7 सीटर कार सेल्स की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा की 15,701 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 12,237 यूनिट, मारुति सुजुकी ईको की 11,916 यूनिट, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की 9,912 यूनिट, महिंद्रा XUV700 की 7,769 यूनिट, महिंद्रा बोलेरो निओ की 6,930 यूनिट, किआ कैरेंस की 5,679 यूनिट, मारुति सुजुकी XL6 की 2,923

अगला यूनिट, टोयोटा फॉर्च्यूनर की 2,380 यूनिट, टाटा सफारी की 2,109 यूनिट, टोयोटा रुमियन की 1,929 यूनिट, रेनो ट्राइबर की 1,457 यूनिट, हुंडई अल्काजार की 585 यूनिट, सिट्रोन C3 एयरक्रॉस की 68 यूनिट और महिंद्रा मराजो की 14 यूनिट बिकीं।

Maruti Suzuki Ertiga के दमदार फीचर्स

Maruti Suzuki Ertiga MPV के इंजन की बात करें तो 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103PS और 137NM जनरेट करने में सक्षम है, आपको बता दें इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है इसका पेट्रोल मॉडल 20.51Kmpl का माइलेज देता है।

इस शानदार कार में आपको पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए है।

अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे V अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है,जो बेहद खास है।

Leave a Comment