Mauganj News: मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल इन दिनों पूर्व प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बन चुके हैं। हालांकि उनसे पहले कई विधायकों ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए और सुरक्षा कर्मियों को लौटा दिया बोले सरकारी व्यवस्था नहीं चाहिए, पार्टी के द्वारा नाराज विधायकों को भोपाल भी तलब किया जा चुका है। लेकिन इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है। नाराज विधायक इन दिनों मीडिया से भी काफी खफा लग रहे है। वो बात अलग है कि मीडिया ही उन्हें चर्चा में ला रही।
विधायक प्रदीप पटेल एक बार फ़िर चलते लाइव न्यूज इंटरव्यू में नाराज दिखे वजह थी एंकर के सवाल। दरअसल, एमएलए जिले में नशा जुर्म से परेशान है। यहां तक कि उन्होंने अपने ऊपर हुए 3 हमलों का भी जिक्र किया। इन्ही सब सवालों के जबाव के लिए बुलाया गया था लेकिन शो आधे में ही छोड़ उठ गए और अंत में ‘ बोलते है क्या फालतू में फसा दिया हमको ‘
सरकार के खिलाफ विधायक के तेवर – Mauganj News
मध्य प्रदेश के कुछ विधायक अपने क्षेत्र और सरकार के रवैया से खुश नजर नहीं आ रहे। देवरी विधायक बृज बिहारी ने इस्तीफा दिया था, हालाकि उन्होंने एक दिन बाद फैसला बदल दिया। प्रदीप पटेल के भी इस्तीफे की खबरे आ रही थी। हालाकि इस विधायक ने कोई जबाव नही दिया है। फिलहाल विधायकों की नाराजगी को देखते हुए आलाकमान ने सभी विधायकों को तलब किया था।
चलते लाइव शो में नाराज दिखे विधायक
दरअसल, 15 अक्टूबर को विस्तार न्यूज के द्वारा अपने लाइव इंटरव्यू के लिए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को बुलाया जाता है। करीब 18 मिनट चले लाइव सेशन में मऊगंज विधायक एंकर ज्ञानेद्र तिवारी के सवालों का जबाव नहीं दे पाए जबकि एमएलए प्रदीप पटेल का आरोप है कि मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा, जिसके बाद एंकर को मऊगंज विधायक खुद पत्रकार होने का हवाला दे बैठे। जिसके बाद मऊगंज विधायक इस इंटरव्यू को छोड़ने का मन बना लिया और सवालों को क्रास करते दिखे।
3 बार हुआ मऊगंज विधायक पर हमला
इस इंटरव्यू के दौरान मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मुझ पर तीन बार हमले हुए और तीनों बार नशा के कार्यबारियों ने हमला किया है। इससे जान का भी खतरा है। उन्होंने बताया कि अगर उनके लिए मुसीबत जो बनेगा उनको रास्ते से हटाएंगे। हालाकि मऊगंज विधायक ने खुलकर ये नहीं बताया कि उन पर हमला किसने किया